मुख्यमंत्री ने लिया बीकानेर की सातो सीटों का फीडबैक

बीकानेर। करणीनगर का नरेन्द्र भवन बीती रात सत्ता के सत्ता केन्द्र में तब्दील रहा। राजस्थान गौरव यात्रा के तहत बीकानेर पहुंची मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे नरेन्द्र भवन में रात्रि विश्राम से पहले बीकानेर भाजपा नेताओं के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर लंबे दौर की मंत्रणा करने के साथ जिले की सातों विधानसभा सीटों का फीडबैक लिया। होटल में विश्राम के लिये ठहरी मुख्यमंत्री ने राजपूत प्रतिनिधि मंडल से भी मंत्रणा की। मुख्यमंत्री के साथ मंत्रणा करने के लिये पहुंचे लोगों में एलिवेटेड रोड़ समर्थक और विरोधी लॉबी के प्रतिनिधी भी शामिल रहे लेकिन एलिवेटेड का मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण मुख्यमंत्री ने खास दिलचस्पी नहीं ली। गौरव यात्रा के तहत रोड़ शो के बाद विश्राम के लिये सीधे नरेन्द्र भवन पहुंची मुख्यमंत्री से मंत्रणा के लिये पहुंचने के वाले नेताओं का सिलसिला शुरू हो गया। कड़े सुरक्षा बंदोबश्तों के चलते नेताओं को मुख्यमंत्री के बुलावा पर ही अंदर नरेन्द्र भवन में प्रवेश दिया गया। इस दरम्यान अनेक भाजपा नेता नरेन्द्र भवन के बाहर मुख्यमंत्री के बुलावे का इंतजार करते रहे लेकिन मुख्यमंत्री ने उन्हे बुलावा नहीं भेजा। मुख्यमंत्री से मंत्रणा के लिये पहुंचे नेताओं में केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल,शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ.सत्यप्रकाश आचार्य,महापौर नारायण चौपड़ा,नगर विकास न्यास चैयरमेन महावीर रांका,विधायक सिद्धी कुमारी,शहर भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा,डॉ.मीना आसोपा प्रमुख रूप से शामिल रहे जिन्होने चुनावी तैयारियों के साथ सत्ता और संगठन से जुड़े मुद्दों पर मंथन किया तथा बीकानेर शहर की दोनों विधानसभा सीटों के ताजा सियासी हालातों की जानकारी दी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जिले की श्रीकोलायत, श्रीडूंगरगढ़, नोखा, लूणकरणसर और खाजूवाला विधानसभा सीटों के सियासी हालातों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने पार्टी नेताओं के साथ टिकट के दावेदारों को लेकर भी गंभीरता से मंथन किया। शहर भाजपा नेताओं के अलावा देहात भाजपा नेताओं ने भी मुख्यमंत्री के साथ अलग से मंत्रणा की, इनमें नोखा से बिहारी लाल बिश्रोई, खाजूवाला विधायक डॉ.विश्वनाथ मेघवाल, सुमित गोदारा प्रमुख रहे। इसके बाद शुक्रवार सुबह जिले के राजपूत नेताओं को प्रतिनिधी मंडल भी मुख्यमंत्री से मंत्रणा के लिये नरेन्द्र भवन पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में क्षत्रिय राजपूत सभा के पदाधिकारी भी शामिल रहे। प्रतिनिधि मंडल ने करीब आधे घंटे तक मुख्यमंत्री के साथ राजपूत समाज से जुड़े मुद्दों पर मंथन किया।
रवानगी से पहले सीएम का स्वागत
गौरव यात्रा के तहत यहां नरेन्द्र भवन में विश्राम के बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शुक्रवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी के साथ सादुल क्लब मैदान में बने खड़े अपने हैलिकॉप्टर से अनूपगढ़ के लिये उड़ान भर गई। उड़ान भरने से पहले हेलिपेड पर भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल,शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ.सत्यप्रकाश आचार्य,महापौर नारायण चौपड़ा,नगर विकास न्यास चैयरमेन महावीर रांका,विधायक सिद्धी कुमारी,शहर भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा,डॉ.मीना आसोपा,नगर विकास न्यास चैयरमेन महावीर रांका,पूर्व सभापति अखिलेश प्रताप सिंह समेत जिला कलक्टर डॉ.एनके गुप्ता,जिला पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!