भागवत कथा के श्रवण मात्र से मनुष्य भव सागर को पार कर सकता है

भागवत कथा सुनने वाला सांसारिक सुख भोगता है- उत्तम स्वामी महाराज
मियाला में सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ
1101 महिलाओं की भव्य व विशाल कलश यात्रा भी निकली

मगरा क्षेत्र के पवित्र धार्मिक नगरी मियाला में नेशनल हाइवे आठ पर स्तिथ गुरुकृपा फिलिंग स्टेशन के पास सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारम्भ उत्तम स्वामी महाराज के सानिध्य में रविवार को किया गया। उत्तम स्वामी महाराज का स्वागत कथा संयोजक हीरालाल चंदेल, आयोजक अध्यक्ष जयेंद्र सिंह रावत, शोभा यात्रा संयोजक प्यारी कँवर मण्डावर, अध्यक्ष पंकजासिंह, सरपंच विनीता सालवी ने किया।
भागवत कथा का वाचन करते हुए उत्तम स्वामी महाराज ने कहा कि भागवत कथा के श्रवण मात्र से मनुष्य का भव सागर पार कर सकता है। इससे सभी समस्याओं का निराकरण स्वत् हो जाता है। सांसारिक सुख प्राप्ति के लिये उत्तम है।

महिलाओं ने 1101 कलश यात्रा निकली
भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व छोटा रुणेजा के नाम से प्रसिद्ध बाबा रामदेव के चाचा धनराज की समाधि स्थल मंदिर से उत्तम स्वामी महाराज के सानिध्य में मगरा क्षेत्र की सर्वजातीय 1100 महिलाओं की कलश यात्रा का शुभारम्भ किया। कलश यात्रा दो किमी लम्बी नेशनल हाइवे पर भागवत कथा आयोजन स्थल तक पहुँची। इस दौरान महिलाएं नाचती गाती रही। मगरा क्षेत्र में पहली बार आयोजित हो रही भागवत कथा व कलश यात्रा को देखने के लिये लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। भव्य कलश यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ ग्रामवासियों ने स्वागत किया। कलश यात्रा में रावत राजपूत महासभा अध्यक्ष हरि सिंह सुजावत, गोपाल सिंह पीटीआई, महिला प्रदेशाध्यक्ष प्यारी कँवर मण्डावर , बालू सिंह देवडूंगरी , शैलेन्द्र सिंह, जसवन्त सिंह मण्डावर में साथ चल रहे थे। कलश यात्रा में भीम, देवगढ़, टॉडगढ़, जस्साखेड़ा, मण्डावर, काछबली, बग्गड, टोगी, कामलीघाट, ताल, बरार, ठिकरवास आदि मगरा क्षेत्र के विभिन्न गांवों की महिलाओं ने भाग लिया।

इन्होंने की शिरकत
कलश यात्रा के साथ भागवत कथा में रावत राजपूत प्रदेशाध्यक्ष हरिसिंह सुजावत, संयोजक गोपाल सिंह पीटीआई, किशन सिंह सुजावत, अभय सिंह मियाला, पाली के पूर्व सांसद पुष्प जैन, लक्ष्मण सिंह नाबरी, तोलु सिंह आडावाला, भीम सरपंच गिरधारी सिंह , डूंगाजी का गांव सरपंच भूपेंद्र सिंह, नेमी चंद खटीक, भंवर सिंह मण्डावर, राजेन्द्र सिंह पंचवटी, अजमाल सिंह कामलीघाट, नारायण सिंह बग्गड़, हवलदार विरदसिंह, कैलाश नाथ, सूबेदार विजय सिंह, लक्ष्मण सिंह ठिकरवास, रामलाल मेवाड़ा, राम सिंह गहलोत, मोहन सिंह सहित मगरा क्षेत्र के सर्वजातीय समाज बन्धु मौजूद थे।

मियाला में पधारने पर किया भव्य स्वागत
उत्तम स्वामी महाराज के मियाला पधारने पर बैंडबाजा सहित भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पुष्प वर्षा के साथ चरणों में पुष्प अर्पित किए गए।

बाबा रामदेव मियाला मेले का शुभारंभ
प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले तीन दिवसीय बाबारामदेव मियाला मेले का शुभारंभ उत्तमस्वामी महाराज के सानिध्य में मियाला सरपंच विनीता सालवी की अध्यक्षता , राजसमन्द जिला प्रमुख प्रवेश कुमार सालवी के मुख्य आथित्य तथा देवगढ़ प्रधान उम्मेद सिंह चुंडावत, पूर्व सरपंच पूरण सालवी, जयेंद्र सिंह टोगी, प्यारी कँवर मण्डावर, कृषि मंडी अध्यक्ष बालू सिंह रावत के विशिष्ट आथित्य में फीता काट कर किया। 11 सितंबर को मुख्य मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मगरा क्षेत्र के अतिरिक्त जयपुर, जोधपुर, पाली, उदयपुर, भीलवाड़ा, अहमदाबाद, राजकोट, गांधीधाम, बडौदा, सूरत समेत देश भर से नेजे लेकर श्रदालु पहुचेंगे।
सात दिन 2 बजे से पांच बजे तक होगी भागवत कथा
9 सितम्बर से 15 सितम्बर तक विशाल भागवत कथा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से पांच बजे तक होगी। इस हेतु विशाल पांडाल सजाया गया है।

error: Content is protected !!