गहलोत ने किया गुरु हनुमान व्यायामशाला का उद्घाटन

बीकानेर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार रात्रि नोखा रोड़ पर आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित गुरु हनुमान व्यायामशाला का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला कुश्ती संगम के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश गहलोत ने पूर्व सीएम गहलोत का स्वागत करते हुए बताया कि इस दौरान पूर्व सीएम व्यायामशाला के अवलोकन पश्चात् अभिभूत हुए। सीएम ने कहा कि यह व्यायामशाला अंतर्राष्ट्रीय ख्याति अर्जित करेगी। स्व. सेठ पन्नालाल गहलोत की स्मृति में बनायी गयी इस व्यायामशाला के शुभारम्भ मौके पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, द्रोणाचार्य महासिंह राव, अर्जुन अवार्डी राजीव तोमर, ओलम्पिक विजेता सुशील कुमार, श्रीकोलायत के कांग्रेस विधायक भंवरसिंह भाटी, पूर्व मंत्री डा. बी.डी.कल्ला, वीरेंद्र बेनीवाल, वल्लभ कोचर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जनार्दन कल्ला, बाबू भाई, संजय आचार्य, अरविंद मिड्ढा, दिलीप बांठिया, देहात कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र गहलोत सहित अनेक मौजूद थे। सी.पी.गहलोत के अनुसार इस व्यायामशाला में पहलवानों को प्रशिक्षण व आवासीय सुविधा मिलेगी।

error: Content is protected !!