संतुलित जीवन शैली से ही तनावमुक्त जीवन संभव

बीकानेर। नन्ही परी उन्मुक्त उड़ान और बेटी बचाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत रविवार को लायनेस क्लब की ओर से एक सेमीनार का आयोजन किया गया।जिसमें डॉ शैफाली दाधीच ने उपस्थित बाियों को महावारी से होने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए इनसे बचने के उपाय बताये। दाधीच ने कहा कि किशोरावस्था लड़कियों के जीवन का वह समय होता है जिस में उन्हें तमाम तरह के शारीरिक बदलावों से गुजरना पड़ता है। हर लड़की के माता-पिता को चाहिए कि वे तमाम शारीरिक परिवर्तनों के बारे में उसे पहले से अगवत कराएं, जिस से वह अपने शारीरिक बदलाव का मुकाबला करने में सक्षम हो पाए। अनुराधा पारीक ने तनावमुक्त जीवन शैली अपनाने की सलाह देते हुए उम्र के साथ होने वाले बदलाव की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तनाव आज लोगों के लिए कई बीमारियों का कारण बन रहा है। इसके यादा होने की स्थिति में लोग अवसादग्रस्त भी हो रहे हैं। अत:हमें संतुलित जीवन शैली अपनाकर तनाव मुक्त जीवन जीना चाहिए। लॉयनेस अध्यक्ष मधु खत्री ने बताया कि इस अभियान के तहत मंगलवार को जस्सूसर गेट स्थित एक स्कूल में नन्ही परी उन्मुक्त उड़ान और बेटी बचाओ बेटी बचाओ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। सेमीनार में लॉयन क्लब और आर एल गुप्ता बालिका फाउण्डेशन ने सहयोग किया। इस अवसर पर सुषमा राय,आर एल गुप्ता बालिका फाउण्डेशन अर्पिता गुप्ता,प्रीति माथुर,बबीता राठी,शिवानी शर्मा,विनिता डागा,स्नेहलता,पायल राठी,योति शर्मा,शीलू शर्मा आदि उपस्थित थी। कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिनके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

error: Content is protected !!