प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में होगी गर्भवतियों की जांचे

पोषण मेला लगाकर देंगे संतुलित आहार व पोषण की जानकारी
*******************
बीकानेर। गर्भवतियों को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व सेवाएँ देने और हाई रिस्क गर्भवतियों की पहचान कर उन्हें सुरक्षित संस्थागत प्रसव की ओर मोड़ने के उद्देश्य से सोमवार 10 सितम्बर को सभी पीएचसी, यूपीएचसी (डिस्पेंसरी), सीएचसी व जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया जाएगा । इस माह 9 तारीख को राजकीय अवकाश होने के कारण प्रतिमाह 9 तारीख को मनाए जाने वाले इस अभियान को 10 तारीख को मनाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को चिकित्सकों व स्त्रीरोग विशेषज्ञों की देखरेख में प्रसवपूर्व स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श की निःशुल्क सेवाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। गर्भवती के लिए पेट की जांच, खून की जांच, पेशाब की जांच, रक्तचाप, शुगर, रक्तचाप, सोनोग्राफी, वजन की जांच, ऊंचाई, एचआईवी, सिफलिस इत्यादि जांचों सहित आवश्यक औषधियांे की निशुल्क सेवाएं उपलब्ध करायी जायेंगी। प्रतिमाह की भाँति इस बार भी निजी गायनेकोलोजिस्ट्स द्वारा निःशुल्क सेवाएं दी जाएंगी।

लगेगा पोषण मेला
डीपीएम सुशील कुमार ने बताया कि पीएमएसएमए अभियान के साथ समस्त अस्पतालों पर पोषण मेले का आयोजन करते हुए आई गर्भवती व धात्री महिलाओं तथा बच्चों संतुलित आहार, स्तनपान व पोषण की जानकारी दी जाएगी। कुपोषित बच्चों की पहचान कर आवश्यकतानुसार कुपोषण उपचार केन्द्रों को रेफर भी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पूरे देश में सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
बीकानेर

error: Content is protected !!