14 शिक्षक रोटरी मरूधरा से हुए सम्मानित

शिक्षा की पौराणिक पद्धति बनायेगी भारत को पुनः सर्वोच्चः डाॅ त्रिभूवन
बीकानेर, शिक्षक दिवस के उपलक्ष में रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा बेसिक पीजी महाविद्यालय, सिंथेसिस साइंस इन्स्ट्ीयूट के सहयोग से बीकानेर जिला उद्योग संघ के सभागार मे 14 शिक्षकों को रोटरी मरूधरा सम्मान से सम्मानित किया गया।
कोषाध्यक्ष रोटे पंकज पारीक ने बताया कि समारोह केे मुख्य अतिथि पशु विश्वविद्यालय के डीन डाॅ त्रिभूवन शर्मा, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर ए एच गौरी और कार्यक्रम की अध्यक्षता पीडीजी अरूण पी गुप्ता ने की।
समारोह को सम्बोधिंत करते हुए मुख्य अतिथि डाॅ त्रिभुवन शर्मा ने कहा कि हमे शिक्षा की पौराणिक भारतीय पद्धति पर वापस जाना जहां पर गुरू द्रोणाचार्य,चाणक्य जैसे हुए जिन्होने राष्ट्र को विश्व सिरमौर बनाया। वर्तमान शिक्षा भागमभाग भरी जिन्दगी के अलावा कुछ नही दे पा रही है।
विशिष्ट अतिथि ए.एच.गौरी ने शिक्षकों के सम्मान को भारतीय संस्कार और समाज के महत्व जानने वाले संगठनों की उपयोगि क्रियान्विति बताया। कार्यक्रम अध्यक्ष पीडीजी अरूण प्रकाश गुप्ता ने बीकानेर मे शिक्षकों के योगदान के साथ रोटरी मरूधरा के सेवा कार्यो अनुकरणीय बताया।
रोटेरियन आनन्द आचार्य ने बताया कि महाविद्यालय प्राचार्य फिजिक्स व्याख्याता डाॅ मीरा श्रीवास्तव, डाॅ के डी शर्मा, जैन स्कूल प्राचार्य सीमा जैन, स्कूल व्याख्यता डाॅ जयप्रकाश राजपुरोहित, विधि व्याख्याता डाॅ अनिल कौशिक, चैपड़ा स्कूल प्राचार्य मोहरसिंह यादव, प्रबन्धक शिक्षक डाॅ टी के जैन, खेल शिक्षक मदनमोहन व्यास, अभियांत्रिक व्याख्याता डाॅ उज्ज्वल कल्ला, इंग्लिश गुरु हेमन्त रंगा, स्कूल शिक्षक पुखराज पारीक, फिजिक्श व्याख्याता कमलेश लालवाणी, प्राइमरी शिक्षक मुकेश व्यास, काॅलेज व्याख्याता वासुदेव पंवार को क्लब अध्यक्ष पुनीत हर्ष, सचिव राजेश बावेजा, अमित व्यास, मनोज बजाज ने शिक्षकों को शाॅल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र के साथ उपहार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम आयोजन मे मनोज कुड़ी जी, मनोज गुप्ता जी, डाॅ अम्बुज गुप्ता जी,रूपीन कल्याणी, डाॅ अभिषेक गर्ग, अरविन्द व्यास, शिवेंद्र दाधीच, राजीव माथुर, अर्पित अग्रवाल, राहुल माहेश्वरी, महावीर शर्मा, लक्ष्मीनारायण सुथार, अमित भाटिया ने आयोजन मे सहभागिता निभाई।

Anand Acahrya : 9929452644
Puneet Harsh : 92149 83095

error: Content is protected !!