विद्यार्थी देश का भविष्य इनके विकास के लिए कार्य करना जरूरी

रोटरी आद्या ने किये उच्च प्राथमिक विद्यालय मे छत पंखे भेंट
बीकानेर / विद्यार्थी आने वाले कल का भविष्य होते है। देश के विकास में इनकी भूमिका को जानते-समझते हुए हम इनके सर्वागीण विकास के लिए एक कदम उठाए तो विद्यार्थी प्रोत्साहित होकर आगे बढेगे। यह कहना था रोटरी क्लब बीकानेर आध्या की बिन्दु आचार्य का। वे गुरूवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रणधीसर में सेवा कार्य कार्यक्रम के तहत विद्यालय में पंखा वितरण कार्यक्रम में विचार रख रही थी। इस मौके पर आध्या की अध्यक्ष सीमा गट्टाणी ने कहा कि आध्या सामाजिक सरोकारों के तहत कार्य करते हुए ऐसे स्थानों पर सेवा सहायता के कार्य प्राथमिकता से कर रही है। इन्ही सेवाकार्यो के तहत रणधीसर स्कूल में पंखे भेट किए गये। इस मौके पर स्कूल की शिक्षिका ज्योति भोजक ने आध्या के इस कार्य को प्रेरक कार्य बताते हुए क्लब का आभार जताया। जयनारायण व्यास कालोनी स्थित शिवमन्दिर परिसर में हुए कार्यक्रम के दौरान रोटे. तनु मेहता, रोटे. दुर्गा राठी भी मौजूद थे

error: Content is protected !!