राजनीति में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए –

बाबा रामदेव की पवित्र नगरी मियाला में राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर स्तिथ श्री गुरुकृपा फिलिंग स्टेशन के समीप आयोजित भागवत कथा के पांचवे दिन गुरुवार को महर्षि उत्तम स्वामी महाराज ने भागवत कथा में प्रवचन दिए। इससे पूर्व आयोजन संयोजक हीरालाल चंदेल, अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जयेंद्र सिंह रावत, रावत राजपूत महिला प्रदेशाध्यक्ष मण्डावर सरपंच प्यारी कुमारी, जसवंत सिंह मण्डावर, भंवर सिंह कनियात, तोलूसिंह आडावाला आदि ने चरणों मे पुष्प अर्पित कर , मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर , उपरना पहनकर बहुमान व अभिनन्दन किया।
कथा के दौरान प्रवचन करते हुए चेहरा बदलना आसान पर चरित्र बदलना बेहद मुश्किल है। इंडोनेशिया में लगे विशालकाय श्री राम प्रतिमा का जिक्र करते हुए धर्म के प्रति प्रगाढ़ होने की बात की। परिवार में सामूहिक भजन व भोजन की आदत को बधाई जिससे उन्नति का मार्ग प्रशस्त करेगा। राजनीति पर प्रवचन देते हुये कहा कि राजनीति में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए। एक दूसरे को गिराने की प्रवति को घातक बताया। जिसमें जितनी क्षमता होगी वो उतना आगे बढ़ेगा। भागवत को सुनने के साथ केवल मात्र सभा स्थल पर उपस्तिथि भी लाभदायीं है। हर में तुलसी का पौधा अवश्य होना चाहिये , इससे वास्तुदोष दूर होते है। पूतना का संहार कथा, कृष्णलीलाओं की कथा भी बताई। इस अवसर पर राजसमन्द सांसद हरिओम सिंह राठौड़, भीम विधायक हरिसिंह रावत, लोको पायलट जसवंत सिंह मण्डावर, अमर सिंह चौहान, हवलदार विरद सिंह बामनिया, सूबेदार विजय सिंह, लक्ष्मण सिंह नाबरी, सतवीर सिंह लगेतखेड़ा, सरपंच पंकजा सिंह, नेमी चंद खटीक, प्रभुलाल खटीक, संचालक नयनेश जानी, कुशाल सिंह मालावत, सत्येंद्रसिंह , मोहन सिंह बामनिया, मोतीलाल परिहार, डाल चंद चावला, ओंकार सिंह थोरिया, जगदीश चावला, नारायण सिंह बग्गड़ समेत सर्वजातीय समाज बंधु मौजूद थे।

संत समागम आयोजित , संतो का हुआ बहुमान
भागवत कथा के दौरान मगरा क्षेत्र के प्रसिद्ध संतो का समागम समारोह भी आयोजित हुआ। जिसमें जिलेलाव गुरुद्वारा आयस पूना रावल महाराज, महेंद्र गिरी महाराज आस पहाड़, नरेशपुरी अकलपुरी धूणी, चेतन रावल आसन भालिया, गुलाबनाथ टोगी, मोहन रावल कलालिया, नारायण महाराज खिमाखेड़ा, राजा रावल महाराज, नारायण पूरी महाराज, ओम महाराज मारवाड़, कबीर पंथी कुम्पा महाराज मण्डावर आदि का माल्यार्पण, तिलक लगाकर, उपरना ओढ़ाकर, भेंटकर आदि का अभिनन्दन किया गया।

क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख सहित कई गणमान्य लोगों ने किये दर्शन
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख श्रीवर्धन , जिला कार्यवाह शैलेश चौरड़िया, हिन्दू जागरण मंच क्षेत्रीय प्रमुख सुरेंद्र भाई, परियोजना सह प्रमुख पृथ्वी सिंह भोजपुरा प्रान्त प्रमुख सहित विहिप, आरएसएस के कई स्वयंसेवकों ने गुरुवर उत्तम स्वामी महाराज से आशीर्वाद लिया। इसी तरह राजसमन्द सांसद हरिओम सिंह राठौड़, भीम विधायक हरि सिंह रावत ने भी आशीर्वाद लिया।

मियाला में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 14 को
मियाला में आयोजित हो रही है सात दिवसीय भागवत कथा में 14 सितम्बर शुक्रवार को हिंदी दिवस पर रात्रि 8 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मलेन आयोजित होगा। जिसमें देश के प्रख्यात कवि काव्यपाठ करेंगे। कवि सम्मलेन में उत्तरप्रदेश के वेद वाजपेयी (ओज व वीर रस), अशोक चारण (वीर रस) जयपुर, कमलेश सहज नागदा मध्य प्रदेश(हास्य), पार्थ नवीन प्रतापगढ़ (पेरोडी), कानू पंडित ( हास्य) नाथद्वारा, नयनेश जानी बांसवाड़ा (ओज व व्यंग) , दीपक पारीक भीलवाड़ा, सूत्रकार झलक जानी बांसवाड़ा, धर्मेंद्र राजस्थानी आदि अपनी कविता पाठ करेंगे।

error: Content is protected !!