जाग्रत महिला समिति की अध्यक्ष के ऊपर हमला

फ़िरोज़ खान
बारां 17 सितंबर । केलवाड़ा थाना क्षेत्र के अमरोली गाव में रविवार दिन में अपने खेतों में मवेशी चराने से मना करने पर चार पशुपालकों ने एक राय होकर खेत मालिको के साथ लट्ठों से मार पीट कर डाली जिसमे दो महिलाओं सहित पांच लोगों को चोटें आई है ।
थाना एस एच ओ रामेश्वर चौधरी ने बताया कि दर्ज मामले के अनुसार रविवार शाम को अमरोली निवासी गेंदी लाल सहरिया व राजवीर सरदार अपने खेतों में कार्य कर रहे थे उसी समय केदारकुई निवासी नेनू गूजर पप्पू गूजर लक्षमण गूजर व मुकेश गूजर अपने मवेशियो को वहां लाये ओर खेतो में मवेशियो को छोड़ दिया जब उक्त किसानों ने मना किया तो उनके साथ लट्ठों से मारपीट कर डाली

महिलाओ को भी नही बख्शा
आरोपियो ने मारपीट के दौरान बीच बचाव करने आई महिलाओ को भी नही बख्शा जिससे खेत मालिक गेंदी लाल राजवीर सरदार उसके पुत्र करण दीप सरदार जाग्रत महिला समिति की अध्यक्ष कल्याणी बाई सहरिया सीता बाई सहरिया हाथ पैरों एवँ सिर में चोटे आई जिन्हें केलवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया
थाना एस एच ओ चौधरी ने बताया कि चारो आरोपियो के खिलाफ मारपीट की धाराओं सहित अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम धारा 3 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया जिसकी जांच शाहबाद पुलिस उप अधीक्षक जसवंत सिंह कर रहे है । वही जाग्रत महिला संगठन की महिला कार्यकर्ता जसोदा बाई, शकुंतला सहरिया, मोहनी बाई, कल्ली बाई, बैजंती बाई, भगवान दे, कौशल्या सहरिया ने घटना पर आक्रोश व्यक्त किया है । वही आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है ।

error: Content is protected !!