बुजर्ग महिलाओं को नही मिल रही पेंशन

फ़िरोज़ खान
बारां 17 सितंबर । शाहाबाद ब्लॉक के कस्बानोनेरा पंचायत क्षेत्र की सहरिया कॉलोनी व रानीपुरा की दो वृद्ध महिलाओ को पेंशन की राशि नही मिल रही है । महिला मुन्नी पत्नी माहिया रानीपुरा ने बताया कि मुझे एक साल से पेंशन की राशि नही मिल रही है । कई बार बैंक में भी गयी उसके बाद भी मुझे पेंशन की राशि से वंचित रखा जा रहा है । यही नही मुझे दोनों आंखों से दिखाई भी नही देता है । उसके बाद भी शाहाबाद बैंक के कई बार चक्कर लगाने के बाद भी थक हारकर घर पर बैठ गयी । उन्होंने बताया कि बैंक में जाते है कहकर भगा दिया जाता है कि तुम्हारी पेंशन बन्द हो गयी । सुनकर वापस लौटकर घर आना पड़ता है । महिला को आंखों से दिखाई नही देने के कारण परिवार का कोई भी सदस्य बैंक तक ले जाता है । उसके बाद भी निराश होकर लौटना पड़ता है । इस महिला का पीपीओ नम्बर 01144025 है । बैंक खाता संख्या 61299437455 है । आधार संख्या 546981232807 है । इसी तरह कस्बानोनेरा निवासी विधवा महिला जानकी सहरिया को करीब 6 माह से पेंशन की राशि नही मिल रही है । इस महिला के परिवार में कोई नही है । पेंशन ही एक मात्र सहारा है । वह भी नही मिल रही है । महिला ने बताया कि परिवार में कोई नही है । बुजर्ग हो जाने के कारण मजदूरी भी नही हो पाती है । पेंशन की राशि से ही गुजारा होता है । मगर 6 माह से वह भी नही मिल रही है । महिला का पीपीओ नम्बर 692568 है । आधार नम्बर 833129712592 है । बैंक खाता संख्या 46150100427949 है । जाग्रत महिला संगठन की कार्यकर्ता बैजंती बाई ने इन दोनों महिलाओं को पेंशन की राशि दिलाने की मांग की है । इस सम्बंध में उपकोषधिकारी ललित राठौर शाहाबाद ने बताया कि मुन्नी बाई का खाता दिसंबर माह से बंद होने के कारण इसको पेंशन की राशि नही मिल रही है । खाता चालू करवाने पर पेंशन की जमा हो पाएगी । इसी तरह जानकी बाई की राशि तो नियमित रूप से इनके खाते में जा रही है ।

error: Content is protected !!