युवा कांग्रेस ने किया राफेल डील पर जोरदार प्रदर्षन

युवा कांग्रेस पष्चिम विधानसभा अध्यक्ष अरूण व्यास के नेतृत्व में आज स्थानीय कोटगेट पर राफेल डील पर जोरदार प्रदर्षन किया गया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के राश्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी का फेस मास्क लगाये हुए थे व एक-एक व्यक्ति द्वारा देष के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व उद्योगपति श्री अनिल अंबानी का फेस मास्क लगाकर मोदी जी द्वारा राफेल डील से एक लाख तीस हजार करोड़ रूपये रिलायंस के अनिल अंबानी को देते हुए बताकर जोरदार प्रदर्षन किया तथा इस अवसर पर सभी युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हाथों में तखतियाँ थी जिन पर स्लोगन था ‘‘गली गली में षोर है, देष का चौकीदार चोर है’’।
इस अवसर पर अरूण व्यास ने बताया कि हमारे राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी लगातार राफेल घोटाले की जांच की मांग कर रहे हैं एवं बीकानेर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हर जगह जोर-षोर से राफेल मुद्दे को उठाया है जिसे मोदी सरकार द्वारा हर जगह प्रदर्षन को दबाने की कोषिष की गई है लेकिन देष की जनता को इस पर कोई जवाब नहीं दिया लेकिन हाल की में फ्रांस के पूर्व राश्ट्रपति द्वारा यह बयान देना की बीजेपी सरकार द्वारा डील हेतु सिर्फ अनिल अंबानी की रिलायंस कम्पनी का नाम ही दिया गया था। यह साबित करता है कि मोदी जी चौकीदार नहीं भागीदार है। अतः ना सिर्फ इस घोटाले कि जांच होनी चाहिए एवं उससे पूर्व मोदी जी को नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा देना चाहिए। प्रदर्षनकारियों में प्रमुख रूप से प्रदेष सचिव जिया उर रहमान, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आजम अली, कार्यकारी अध्यक्ष राहुल जादुसंगत, तोलाराम सियाग, हंसराज विष्नोई, सुखदेव नाथ, मुमताज षेख, प्रफुल्ल हटिला, गिरिराज पारीक, मनोज नागल, मनीश खान, उमेष पुरोहित, महबूब रंगरेज, नरनारायण स्वामी, सुनील पुरोहित हुसैन कुरेषी, अनिरूद्ध, मुरली किराडू, वसीम, फिरोज, अब्बासी, सहित सेकड़ों युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।

error: Content is protected !!