“बेटी पंचायतों” में होगी बेटियों के पोषण पर होगी बात

तीसरे चरण में 75 ग्राम पंचायतों में लगेगी “बेटी पंचायतें”
डेप रक्षक करेंगे डॉटर्स आर प्रिशियस संवाद

बीकानेर। प्रदेशभर सहित बीकानेर जिले में मंगलवार 25 सितम्बर को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉटर्स आर प्रिशियस महोत्सव तृतीय का आयोजन “बेटी पंचायत” के रूप में होगा। तीसरे चरण में जिले की 75 ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों से बेटी बचाओ विषय पर व्यवहारिक संवाद स्थापित किया जाएगा। सितम्बर माह में पहले 2 चरणों में 198 ग्राम पंचायतों पर बेटी पंचायतों का आयोजन कर 20,456 ग्रामीणों से संवाद किया गया था। इसके साथ ही पोषण माह के अंतर्गत ग्रामीणों से पोषण व कुपोषण उपचार पर भी संवाद किया जाएगा और संतुलित आहार पर जानकारी दी जाएगी। विशेषकर बेटियों को एनीमिया से बचाने के लिए आवश्यक संतुलित आहार आदतों पर चर्चा की जाएगी।
अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक श्री नवीन जैन द्वारा चलाई गई इस मुहीम में मूलतः बेटी-बेटे को लेकर प्रचलित अंतरों को भ्रम साबित करने और मिथ्या धारणाओं को तोड़ने का प्रयास किया जाएगा। पूरे प्रदेश में इस दिन लगभग 2 हजार 387 ग्राम पंचायतों में प्रशिक्षित डैप रक्षकों द्वारा बेटी बचाओ का संदेश दिया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि शेष ग्राम पंचायतों में 28 सितम्बर को बेटी पंचायतों का आयोजन किया जायेगा। महोत्सव के तहत ग्राम पंचायतों में पॉवर पाईन्ट प्रस्तुतिकरण तथा वीडियो क्लिप्स के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या के विरूद्ध मजबूत संदेश दिया जाएगा। विभाग द्वारा प्रशिक्षित ‘डेप रक्षक’ यानिकी डॉटर्स आर प्रिशियस रक्षक प्रातः 11 बजे से 5 बजे के बीच जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अटल सेवा केन्द्रों व अन्य सुलभ स्थानों पर पहुँचकर बेटी बचाओ का शोध आधारित संवाद आयोजित करेंगे। पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण ने बताया कि डैप रक्षकों के रूप में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्साधिकारी, आयुष चिकित्सक, आशा सुपरवाइजर, मेलनर्स, एएनएम, फार्मासिस्ट के अलावा शिक्षा विभाग से गुरुजन, आयुर्वेद विभाग से आयुष अधिकारी व महिला एवं बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर स्वयंसेवक के रूप में योगदान देंगे। “बेटी पंचायत” को लेकर डेप रक्षकों ध् कन्या रक्षकों को ‘बेटियां अनमोल है’ संदेश का प्रशिक्षण पूर्व में दिया जा चुका है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
बीकानेर

error: Content is protected !!