डूंगर कॉलेज को उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान सम्मान

बीकानेर 26 सितम्बर। सम्भाग के सबसे बड़े महाविद्यालय को डूंगर कालेज उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान अवार्ड से नवाजा गया है। अवार्ड उच्च शिक्षा कॉन्क्लेव में दिया गया। 24 से 25 सितम्बर को उच्च शिक्षा विभाग राजस्थान जयपुर व मानव संसाधन विकास मंत्रालय, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित कॉन्क्लेव का उद्घाटन भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेडकर एव उच्च शिक्षा मंत्री व किरण माहेश्वरी, मणिपुर के उच्च शिक्षा एवं तकनीकी मंत्री टी. राधेश्याम और उतराखण्ड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने किया। डूंगर कॉलेज को शैक्षणिक गुणवत्ता एवं ढांचागत सुविधाओं की दृष्टि से इस सम्मान से पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य डॉ. सतीश कौशिक ने बताया कि समारोह में महाविद्यालय के भौतिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रविन्द्र मंगल को उनके भौतिक शास्त्र के विभिन्न प्रयोगों को लर्निंग बाइ डूंइंग के आधार पर प्रदर्शन के लिये राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत किया गया।
मीडिया प्रभारी डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि कॉन्क्लेव में राजस्थान के विभिन्न महाविद्यालयों और राजकीय व निजी संस्थाओं के बीच किये गये कुल दस एमओयू में डूंगर कॉलेज ने बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय और सरदार पटेल मेडीकल कॉलेज, बीकानेर के साथ दो एमओयू पर हस्ताक्षर किये। डूंगर कॉलेज की ओर से गये प्रतिनिधि मण्डल में डॉ. जयभारत सिंह, डॉ. नरेन्द्र भोजक, डॉ. चन्द्र शेखर कच्छावा,डॉ. शशिकांत सहित सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा डॉ. दिग्विजय सिंह भी शामिल रहे। महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर छात्र संघ अध्यक्ष रामनिवास सहित सभी छात्र संघ प्रतिनिधियों एवं संकाय सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्राचार्य एवं डॉ. मंगल को शुभकामनाएं प्रेषित की है।

error: Content is protected !!