घर- घर से निकली डिजटल क्रांति- प्यारी कुमारी

मण्डावर में भामाशाह मोबाइल वितरण
राजसमन्द जिले के भीम उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मण्डावर में राजस्थान रावत राजपूत महासभा महिला प्रदेशाध्यक्ष व सरपंच प्यारी कुमारी रावत के सानिध्य में भामाशाह मोबाइल वितरण केम्प का आयोजन किया गया। मोबाइल वितरण चार राजस्व गांवों के सभी चौबीस मजरों में अलग- अलग किया गया। जिससे ग्रामीणों को स्थानीय मजरे में मोबाइल मिलने से चेहरे पर खुशी देखी गई। इस दौरान सैकड़ो महिलाओं को मोबाइल वितरण किये गए। सरपंच प्यारी कुमारी रावत ने केम्प में बताया कि ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर मोबाइल वितरण कर महत्वाकांशी भामाशाह मोबाइल योजना का लाभ पहुँचाया जा रहा है। इससे सरकार की जनता से कनेक्टिविटी बढ़ेगी और घर – घर से डिजिटल क्रांति निकलेगी। इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह, प्रेम सिंह, देवीलाल, जसवंत सिंह, हरिसिंह, भंवर सिंह, गीता देवी, कालू सिंह, गोविंद सिंह आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!