जयपुर। आज शाम इन्डियन ट्राइलब्लज़ेर का सिंगिन व डांसिंग प्रतिस्पर्धा का ऑडिएसन राउंड हुआ। आयोजक डॉ. नीरज माथुर ने बताया कि सींगिंग में मांनशि, हितेश रॉव, संकल्प, प्रणव माथुर, कल्पिता व डेन्सिनिंग में पर्ल, प्रियंका शर्मा, डॉ. ऋतू गुप्ता व श्रिया भरद्वाज को अगले र्रोउंड के लिए जूरी के पी सक्सेना, अलका बत्रा, गीता बरार व मधु भट्ट ने चयन किया। प्रोग्राम का संचालन विख्यात टी वी कलाकार शिवम् गौड़ ने किया। कार्यक्रम में 11 यंग अचीवर अवार्ड भी किये गए। ट्राइलब्लज़ेर की नीता अंदानी व रेखा खत्री ने बताया कि प्रोग्राम में विख्यात गायिका गीता बरार ने दमा दम मस्त कलंदर पर गया के षोतयो की नाचने के लिए मजबूर किया। प्रोग्राम के अतिथि में डॉ. के एल जैन, पालवी सेठी, जे के सिंघी व एम् के पारीक, बरदार थे।
