प्यारी रावत को मिला वुमन पॉलिटिकल लीडरशिप अवार्ड

राजसमन्द जिले के भीम देवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से महिला दावेदार व मण्डावर सरपंच प्यारी कुमारी रावत को राजनीति में महिला सशक्तिकरण पर किये गए कार्यों के लिये “वुमन पॉलिटिकल लीडरशिप अवार्ड” से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह व निदेशक कविता नरुका ने जयपुर में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 200 विधानसभा, 200 महिला प्रबल दावेदार के तहत राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा, कांग्रेस नेत्री अर्चना शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री जसकौर, मदनकंवर, ज्योति खंडेलवाल सहित कई महिलाओं को सम्मानित किया गया। प्यारी रावत ने पंचायती राज व नगर निकाय की तरह विधानसभा व लोकसभा चुनाव में भी महिलाओं को पचास फीसदी आरक्षण की बात रखी। अवार्ड मिलने पर कुशाल सिंह, जसवंत सिंह, गोविंद सिंह, भंवर सिंह, राकेश कुमार, दिनेश सिंह, ललिता चौहान, मुलराजसिंह आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

error: Content is protected !!