राजस्थान में मुद्दा राम न राफेल, चुनावी समर में गूंजेगा हनुमान

बीकानेर 14 अक्टूबर 2018 । राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों के चलते प्रतिदिन प्रदेश में चुनावी समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं । इसी कड़ी में किसानों के युवा नेता खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल की घोषणा ने राजस्थान के चुनावी समीकरणों में एक बड़ा परिवर्तन 29 अक्टूबर को होने के संकेत दिए हैं । उनकी घोषणा के अनुसार वे 29 अक्टूबर 2018 को जयपुर में नई पार्टी की घोषणा कर देंगे ।इससे राजस्थान में बीजेपी की और से राम मंदिर का मुद्दा या दूसरे कोई मुद्दे दब जाएंगे साथ ही कांग्रेस के हाल ही में उठाए गए राफेल मुद्दे को भी लोग भुला कर केवल हनुमान बेनीवाल को याद रखेंगे, बेनीवाल के आत्मविश्वास से भरे वक्तव्य से ऐसा लगने लगा है । भाजपा और कांग्रेस दोनों की नीतियों के विरोध में युवाशक्ति के दम पर खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल जयपुर में 29 अक्टूबर को 5वीं हुंकार रैली आयोजित करेंगे। किसान नेता हनुमान बेनीवाल कांग्रेस बीजेपी विरोधी पार्टियों के साथ महागठबंधन कर राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए नई पार्टी की घोषणा करेंगे । उसी दिन चुनाव चिन्ह की घोषणा की जाएगी और पार्टी का नाम भी बताया जाएगा। यह जानकारी बेनीवाल ने यहां बीकानेर दौरे पर पहुंचने पर मनीष गार्डन सादुलगंज में पत्रकारों से बातचीत में दी। उनका कहना था कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों के विरोध में है और राजस्थान में व्यवस्था परिवर्तन के लिए संघर्षरत है। बेनीवाल ने कहा कि उनके साथ युवा शक्ति है और वे युवा शक्ति के दम पर राजस्थान में अपनी सरकार बना लेंगे ऐसा उन्हें विश्वास है।

-✍️ मोहन थानवी

error: Content is protected !!