बीकानेर, 16 अक्टूबर। स्वामी केषवानंद राजस्थान कृषि विष्वविद्यालय द्वारा 14 अक्टूबर को अषैक्षणिक पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा की ‘आंसर-की’ विष्वविद्यालय की वेबसाइट www.raubikaner.org पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षा समन्वयक तथा प्रसार षिक्षा निदेषक डॉ. एस. के. शर्मा ने बताया कि परीक्षार्थी 19 अक्टूबर तक परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के ई-मेल पते coe@raubikaner.org पर प्रूफ सहित आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। बिना दस्तावेज तथा निर्धारित अवधि के बाद प्राप्त होने वाली आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।