बरखेड़ा की सड़क का डामर उखड़ा

गड्डा हो जाने के कारण वाहन निकलना मुश्किल
फ़िरोज़ खान
बारां 17 अक्टूबर । किशनगंज क्षेत्र के काकड़दा से बरखेड़ा जाने वाली सड़क बारिश में खराब हो जाने के कारण नाले के ऊपर बहुत बड़ा गड्डा हो जाने से दुपहिया व चार पहिया वाहनों के लिए मुसीबत बना हुआ है । अरविंद सिंह राजावत व दौलतराम सहरिया तथा रामकुंवार ने बताया कि बारिश में सड़क पूरी तरह उखड़ चुकी है । और बड़ा गड्डा हो जाने के कारण वाहनों का निकलना मुश्किल हो रहा है । सड़क की स्थिति इतनी दयनीय हो चुकी हैं, कि वाहनो चालको के लिए इन दिनो इस सड़क मार्ग पर से गुजरना परेशानी का सबब बना हुआ हैं । सड़क का डामर उखड़ जाने के कारण पानी की निकासी के लिए रखे पाइप नजर आ रहे है । बड़ी मुश्किल से वाहन निकल पा रहे है ।

” सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता मनीष मीणा ने बताया कि कर्मचारियों को बोल दिया है जल्दी ही इस गड्ढे को ठीक करवाया जावेगा । बारिश के कारण सड़क कट गई है । इसको दो चार दिन में कमलिट कर दिया जावेगा “

error: Content is protected !!