आखिर कब मिलेगा इंसाफ

फ़िरोज़ खान
बारां 18 अक्टूबर । सीकर जिले के लोसल कस्बे में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की प्रताड़ना से पीड़ित मदरसा शिक्षा सहयोगी मोहम्मद साजिद कुरेशी की आत्महत्या के बाद भी अभी तक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई थी जिसको लेकर राजस्थान मदरसा बोर्ड के सदस्य और राजस्थान मुस्लिम परिषद के संस्थापक यूनुस चोपदार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की तादाद में पुलिसकर्मी तैनात रहे जिनसे चोबदार व समर्थकों की जोरदार भिड़ंत हुई बाद में विभाग के निदेशक कैलाश बेरवा से बातचीत के दौरान बैरवा ने आश्वस्त किया कि तुरंत प्रभाव से अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ओमप्रकाश दायमा को एपीओ किया जा रहा है लेकिन चोपदार ने चेतावनी दी कि अगर 3 दिन में इस अधिकारी को विभाग से कार्यमुक्त नहीं किया गया तो सभी जिलों में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय पर तालाबंदी की जाएगी और वापस अल्पसंख्यक विभाग के निदेशक कैलाश बेरवा और प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

error: Content is protected !!