राजसाइकोन कान्फ्रेन्स 20 – 21 अक्टूबर 2018 को बीकानेर में होगा

बीकानेर । मानसिक स्वास्थ्य तथा नशामुक्ति विभाग, पी0बी0एम0 अस्पताल तथा पण्डित कृष्ण चन्द्र मेमोरियल न्यूरोसांइस सेन्टर बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में इण्डियन साइेकेट्रिक सोसायटी-राजस्थान शाखा की 33 वीं वार्षिक दो दिवसीय क्रॉन्फ्रेन्स राजसाइकोन 2018 का आयोजन 20 तथा 21 अक्टुबर 2018 को मानसिक स्वास्थ्य एंव नशामुक्ति विभाग पी. बी.एम. अस्पताल एवं होटल पार्क पेराडाइज में किया जा रहा है। इस क्रॉन्फ्रेन्स मे राजस्थान ही नही वरन देश के अलग-अलग हिस्सों से लगभग 300 मनोचिकित्सक हिस्सा लेकर मानसिक चिकित्सा के क्षेत्र में अर्जित अपने ज्ञान को परस्पर साझा करेंगें। इस क्रॉन्फ्रेन्स की थीम “इनोवेशन इन साइेकेटी”्र रखी गई है। जिसके अन्तर्गत डॉ. परेश दोशी, मुम्बई, अवसाद से ग्रसित लोगों का इलाज हेतु डीप ब्रेन स्टीम्युलेशन पर कार्यशाला के माध्यम से इस पद्धति के बारे में बतायेंगें, डॉ. रोहित वर्मा, एम्स नई दिल्ली ट्रांस क्रेनियल डायरेक्ट करंट स्टीम्युलेशन की कार्यशाला का नेतृत्व करेंगे। यह नई चिकित्सा पद्धति विभिन्न प्रकार के मानसिक रोग डिप्रेशन, ओसीडी, सिक्जिफ्रेनिया, सिरदर्द एवं सोमेटोफॉर्म डिसऑडर जैसी मानसिक बीमारियों के इलाज में काफी कारगार रहेगी। मुम्बई से आमंत्रित डॉ. प्रदीप महाजन स्टेम सेल थैरेपी के बारे में जानकारी देंगे। यह इलाज अत्यन्त गम्भीर मनोरोगो में किस तरीके से सहायक साबित हो सकता है। स्टेम सेल थैरेपी का उपयोग पूरे विश्व में विभिन्न प्रकार की असाध्य शारीरिक व मानसिक बीमारियों में किया जा रहा है।
इस कॉफ्रेंस में जयपुर से पधार रहे डॉ. शिव गौतम, डॉ आर. के. सोलंकी एवं चंडीगढ़ से अजीत अवस्थी मनोचिकित्सा में नित- नये अनुसंधान एवं समय के साथ मानसिक रोगो से निदान एवं उपचार में आने वाली चुनौतियो पर प्रकाश डालेंगे। इस कॉफ्रेंस में मानसिक स्वास्थ्य देखरेख कानून 2017 पर विस्तृत चर्चा की जायेगी जिसमें ईभास के निदेशक डॉ. निमेश देसाई, सिंगापुर से डॉ. धनेश गुप्ता, एम्स नई दिल्ली से डॉ अतुल अम्बेकर तथा कोटा से डॉ. एम. एल. अग्रवाल भाग लेगें। इसके साथ ही केजीएमसी लखनऊ से डॉ0 पी. के. दलाल, नई दिल्ली से डॉ0 एम.एस. भाटिया, डॉ0 आर. सी. जिलोहा भी इस क्रॉन्फ्रेन्स मे शिरकत करने पधार रहे हैं।राजस्थान भर से मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोचिकित्सा में हुए अनुसंधान को विभिन्न मनोचिकित्सको द्वारा पत्र वाचन किया जायेगा। जिनमें से श्रेष्ठ शोध पत्रों को विभिन्न पुरस्कारों जैसे सोलंकी अवार्ड, गहलोत अवार्ड, गौतम ओरेशन अवार्ड, कोटा अवार्ड आदि से नवाजा जायेगा।
कार्यक्रम विवरण :-“-
Scientific Programme Schedule 20-10-2018

Timing
Events

8:00am
Welcome

8:00am -9:00am
Registration & Breakfast

Prelunch Session: Hall – 1, Hotel Park Paradise

9:00am-9:30am
Presidential Address- Dr. Anil Tambi

9:30am-10:00am
Guest lecture- Dr. Rohit Verma –transcranial Direct Current Stimulation (tDCS)
– Scope in Psychiatry
Chairpersons: 1. Dr. I.D. Gupta
2. Dr. V.D. Meel

10:00am-10:30am
Guest Lecture- Dr. Paresh Doshi – Deep Brain Stimulation (DBS) – A new hope
Chairpersons: 1. Dr. M.S. Bhatia
2. Dr. Ajeet Sidana

10:30am-11:00am
Guest Lecture- Dr. Pradeep Mahajan – Stem cell therapy in Psychiatry – Regenerating the mind
Chairpersons: 1. G.D. Koolwal
2. D.K. Sharma

11:00am-11:30pm
Guest Lecture- Dr. R. K. Solanki – Challenges & scope of Psychiatry
Chairpersons: 1. Dr. R.C. Jiloha
2. Dr. D.M. Mathur

11:30pm-11:45pm
Question Answers

11:45pm-12:15pm
Guest Lecture- Dr. Shiv Gautam- Balancing in Academic & Clinical Practice

12:15pm-01:30pm
Panel Discussion- “Clinical Implications &Challenges in MHCA – 2017”
Dr. Nimesh Desai – Clinical implications of MHCA-2017
Dr. Pradeep Sharma – Challenges in establishing & maintaining Mental Health Establishment
Dr. Dhanesh Gupta – Challenges in providing psychiatric services in community
Dr. Atul Ambekar – Challenges in establishing & maintaining de-addiction centre
Chairpersons: 1. Dr. D.R. Purohit
2. Dr. Roop Sidana

01:30pm-2:00pm
Guest Lecture – Dr. Ajeet Awasthi – Newer drugs – targeted interventions in Psychiatry
Chairpersons: 1. Dr. Sanjay Jain
2. Dr. Mahendra Jain

02:00pm-03:00pm
Lunch & Transportation to DIMHANS

Post Lunch Session : Conference Hall, DIMHANS

03:00pm-05:00pm
Award Papers (Hall – 1)
Chairpersons: 1. Dr. P.K. Dalal
2. Dr. C.S. Sushil
Free Papers (Hall – 2)
Chairpersons: 1. Dr. Akhilesh Jain
2.

05:15pm –06:00pm
General Body Meeting (GBM)

07:00pm-08:00pm
Inaugural Function

Schedule 21-10-2018
Timing
Events

9:00am -10:00am
Guest Discussion – “Critical appraisal of Social media in perspective of Psychiatry”
Moderator- Dr. R. K. Solanki
Positive Aspect of Social Media- Dr. Ajeet Sidana
Negative Aspect of Social Media- Dr. V.D. Singh

01:00pm-01:30pm
Valedictory function

error: Content is protected !!