1 करोड़ का डोडा पोस्त बरामद, 1 अभियुक्त गिरफ्तार

बीकानेर । आगामी विधानसभा चुनाव 2018 को मध्यनजर रखते हुये जिलें में चल रहे मादक पदार्था की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ अभियान के तहत एवं आचार संहिता के दौरान की जा रही सख्त नांका बंदी के लिये मन् श्री सवाई िंसह गोदारा, पुलिस अधीक्षक, जिला बीकानेर द्वारा समस्त थानाधिकारी को निर्देश दिये हुये है। आज दिनांक 20.08.18 को थानाधिकारी पुलिस थाना कोलायत को ईत्तला मिली की अवैध डोडा पोस्त के तस्करी में लिप्त अपराधी 1. प्रदीप गोदारा निवासी नगरासर, पुलिस थाना बज्जू जिला बीकानेर जो पुलिस थाना बज्जू का हार्डकार अपराधी है। 2. राकेश बिश्नोई निवासी जांभा, जिला जोधपुर 3. श्रवण सिंह राजपूत, निवासी बारा थाना खेड़ा, जोधपुर द्वारा अवैध डोडा-चुरा की एक बड़ी खेप ट्रक द्वारा ले जाई जा रही है। उक्त आरोपी अक्सर अवैध डोडा पोस्त की तस्करी करते है, जिस पर श्री लालचंद कयाल, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्री दलपत िंसह भाटी, वृत्ताधिकारी, वृत्त कोलायत के प्रयवेक्षण एवं थानाधिकारी पुलिस थाना कोलायत के नेतृत्व में श्री दोलतराम एचसी 237, श्री श्रवणराम एचसी. 229, श्री श्री दिनेशचंद एचसी 246, श्री भागारथ राम कानि. 1822, श्री श्यामसुन्दर, श्री अमेदराम डीआर 677 की एक टीम गठित कर नाकाबंदी की गई। दौराने नाकाबंदी एक ट्रक आता दिखाई दिया जिसे रूकने का इशारा किया तो ट्रक चालक ने नाकाबंदी तोड़कर ट्रक को भगा ले जाने लगा तथा पुलिस टीम द्वारा मुस्तेदी से पीछा किया एवं अन्य जगह नाकाबंदी हेतु पुलिस कन्ट्रोल रूम को अवगत कराया। पुलिस टीम द्वारा लगातार ट्रक का पीछा किया जिस पर ट्रक चालक ट्रक को नेशनल हाईव पर डेरा सच्चा सौदा के पास छोड़कर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा ट्रक चालक का पीछा कर व घेर कर ट्रक चालक रामगोपाल पुत्र सोहनराम बिश्नोई, निवासी अणवाणा, पुलिस थाना खेड़ाप जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया गया।
तरीका अवैध तस्करी :- आरोपी द्वारा अक्सर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी रात्रि के समय में ट्रकों में छीपाकर, तस्करी करते है तथा आरोपी के अन्य साथी दुसरे वाहनों में साथ में चलकर रैकी करते है।
बरामदगी :- पुलिस द्वारा पकड़े गये ट्रक मे 107 कट्टो में 32 क्विटल 49.700 किलो ग्राम अवैध डोडा पोस्त चुरा भरा हुआ है जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ रूपये है। जिस प्रकरण संख्या 147/18 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना कोलायत दर्ज किया गया। प्रकरण का अनुसंधान जारी है।
मन् पुलिस अधीक्षक द्वारा एक पुलिस टीम गठित की गई है। पुलिस टीम द्वारा हार्डकोर अपराधी प्रदीप गोदारा व अन्य अरोपी की गिरफ्तारी हेतु अरोपीगण के छुपे होने के संभावित ठिकानो पर दबिश दी जा रही है।

28 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार

आगामी विधानसभा चुनाव 2018 को मध्यनजर रखते हुये जिलें में चल रहे मादक पदार्था की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ अभियान के तहत मन् पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिये हुये जिस पर आज दिनांक 20.10.18 को श्री गुलाम नबी, थानाधिकारी, पुलिस थाना जसरासर, धर्माराम कानि. व पुलिस टीम द्वारा तीन अलग-अलग स्थानो पर दबिश देकर द्वारा अरोपीगण 1. हनुमानराम निवासी काकड़ 2. दारमा राम निवासी बिलनियासर 3. भागीरथ दास निवासी दुदावास के कब्जा से कुल 28 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त बरामद कर अरोपीगण को गिरफ्तार कर 3 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किये गये।

02 अवैध देशी कट्टा एवं 07 कारतुस के 02 अभियुक्त गिरफ्तार

आगामी विधानसभा चुनाव 2018 को मध्यनजर रखते हुये जिलें में चल रहे अवैध हथियारों की रोकथाम व धरपकड़ अभियान के लिये मन् पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिये हुये जिस पर आज दिनांक 20.10.18 को श्री ईश्वर प्रसाद, थानाधिकारी पुलिस थाना नयाशहर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा 1. पवन कुमार पुत्र रमेश कुमार सोनी निवासी ऐलनाबाद, जिला सिरसा, हरियाणा हाल मुरलीधर व्यास कॉलोनी जिला बीकानेर 2. मनदीप सिंह उर्फ मणी पुत्र अमरजीत सिंह निवासी बेरवाला कला तह0 टीबी, जिला हनुमानगढ़ हाल मुरलीधर व्यास कॉलोनी जिला बीकानेर को गिरफ्तार कर दोनो आरोपीगण के कब्जा से 02 अवैध देशी कट्टा एवं 07 कारतुस बरामद किये गये। अरोपीगण से अवैध हथियारो की खरीद के संबंध मे पुछताछ जारी है।
पुलिस टीम :- 1. आनन्द मिश्रा, उनि 2. तनेराम िंसह एचसी 3. वासुदेव कानि. 4. रामनिवास कानि. 5. बलवीर कानि. 6. भजनलाल कानि.

error: Content is protected !!