मतदान दल कार्मिक चुनाव प्रशिक्षण मंगलवार से

बीकानेर, 21 अक्टूबर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के मद्देनज़र मतदान करवाने वाले कार्मिकों का प्रथम चरण का पीआरओ/पीओ-1 का प्रशिक्षण 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक और पीओ-2 व पीओ-3 का प्रशिक्षण 29 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक पोलोटेक्निक काॅलेज में आयोजित किया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.एन.के.गुप्ता ने बताया कि यह प्रशिक्षण पोलोटेक्निक काॅलेज में सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित होगा। प्रतिदिन 800 कार्मिकों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण से संबंधित कार्मिकों को आदेश जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विेरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत दण्डनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
पहले चरण में 23 अक्टूबर को पीआरओ क्रमांक 1 से 400,पीओ-1 क्रमांक 1 से 400 तक को प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 24 अक्टूबर को पीआरओ क्रमांक 401 से 800,पीओ-1 क्रमांक 401से 800 तक तथा 25 अक्टूबर को पीआरओ क्रमांक 801 से 1200,पीओ-1 क्रमांक 801 से 1200 तक, 26 अक्टूबर को पीआरओ क्रमांक 1201से 1600,पीओ-1 क्रमांक 1201से 1600 तक का तथा 27 अक्टूबर को पीआरओ क्रमांक 1601 से 2000,पीओ-1 क्रमांक 1601 से 2000 तक का प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पीओ-2 तथा पीओ-3 का प्रशिक्षण 29 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक पोलोटेक्निक काॅलेज में ही आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि पीओ-2 तथा पीओ-3 क्रमांक 1 से 400 तक का 29 अक्टूबर को,401 से 800 तक 30 अक्टूबर को,801 से 1200 तक का 31 अक्टूबर को,1201 से 1600 तक का 1 नवम्बर को तथा 1601 से 2000 तक का प्रशिक्षण 2 नवम्बर को आयोजित किया जायेगा।

error: Content is protected !!