छात्राओं ने लिखे स्लोगन, निबंध लेखन के विजेता घोषित

बीकानेर, 22 अक्टूबर। मतदाता जागरुकता अभियान के तहत सोमवार को राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित हुई। महाविद्यालय के नोडल अधिकारी (स्वीप) रजनी रमण झा ने बताया कि इसमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने भागीदारी निभाई। मेंटर डाॅ. बबीता जैन ने मतदान के महत्त्व के बारे में बताया। कन्वीनर अमृता सिंह ने कहा कि युवाओं को अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करना चाहिए। कैम्पस एम्बेसडकर वैभव्या गोस्वामी एवं मनश्वेता राठौड़ ने ‘स्वीप’ तथा वीवीपेट के बारे में बताया। प्राचार्य डाॅ. उमाकांत गुप्त ने बताया कि 15 अक्टूबर को महाविद्यालय स्तर पर आयोजित ‘कैसे हो शत-प्रतिशत मतदान’ विषयक निबंध लेखन प्रतियोगिता के परिणाम सोमवार को घोषित किए गए। वैभव्या गोस्वामी, मनश्वेता राठौड़ और ज्योति सोनी ने प्रथम, तंजिला खानम, गायत्री सोनी और पंकज ने द्वितीय तथा चंचल भाटी एवं सुमन चैधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर को पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। वहीं महाविद्यालय की छात्राएं 24 अक्टूबर को कलक्ट्रेट परिसर में होने वाले महासंकल्प कार्यक्रम में भाग लेंगी।

error: Content is protected !!