चुनावी घोशणा पत्र को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक सम्पन्न

फ़िरोज़ खान
बारां 10 नवम्बर। दिसम्बर माह में विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने जा रहे है तथा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आमजन को अधिक से अधिक सुविधाएं किस प्रकार उपलब्ध करवायी जा सके, इसको लेकर कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र तैयारी हेतु प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद भाया के मुख्य आतिथ्य में बैठक आयोजित की गई।
जिला संगठन महासचिव कैलाश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी समय में राजस्थान में सम्पन्न होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय बारां पर कांग्रेसजनों की बैठक रखी गई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रमोद भाया रहें तथा अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल द्वारा की गई। बैठक में उपस्थित कांग्रेसजनों द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में बिन्दु शामिल किए जाने को लेकर अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए। \
प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद भाया ने कहा कि कांग्रेस शासन में आमजन को किस प्रकार अधिक से अधिक राहत प्रदान की जा सके। इसको लेकर कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र तैयार किया जा रहा है। इस घोषणा पत्र में किसान, युवा, व्यापारी, बेरोजगार, महिलाओं तथा आमजन आदि के हितों को ध्यान में रखकर मुद्दों को शामिल किया जा रहा है।
बैठक के दौरान जिला कोषाध्यक्ष सुरेश सिंघल, जिला उपाध्यक्ष रामप्रसाद शर्मा, राजेन्द्र भूमल्या, सचिव खेमराज सिंह रहलाई, जिला संगठक अशरफ देशवाली, अर्ध घुमंतू प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुरेश भाण्ड, सह संगठक सेवादल नासिर मिर्जा, रोहित गुर्जर, मोहनलाल बैरवा, संदीप चैबे, अवध पारीक, जयन्त मीणा, भूपेन्द्र शर्मा, विरेन्द्र शांत, पुनीत गुर्जर आदि ने भाग लिया।

error: Content is protected !!