मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाएं पूर्ण करें

बारां, 10 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव-2018 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी व कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय सभागार में बैठक आयोजित हुई बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मतदान केन्द्रों पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
डॉ. सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर बीएलओ का नाम, बूथ संख्या, साईनेज का अंकन, मतदान कक्ष में रंगरोगन, विद्युत, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए और उक्त कार्य का भौतिक सत्यापन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जाना चाहिए। बैठक में सर्किट हाउस में पर्यवेक्षकों के लिए कम्प्यूटर, प्रिन्टर, ब्राड बैण्ड, आदि की व्यवस्था, वाहनों के अधिग्रहण, संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग, वीडियोग्राफर को प्रशिक्षण, निर्वाचन निर्देशिका पुस्तिका हेतु सूचनाओं का संकलन सीमा क्षेत्र में 12 नाकों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने आदि के संबंध में विचार-विमर्श कर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी भवानी सिंह पालावत, उपजिला निर्वाचन अधिकारी सुदर्शन सिंह तोमर, आचार संहिता प्रकोष्ठ प्रभारी हनुमान सिंह गुर्जर, चुनाव समन्वयक हीरालाल वर्मा सहित विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी मौजूद थे।

फ़िरोज़ खान

error: Content is protected !!