नई पीढी को सरगम से संस्कारित करें-केशव तलेगांवकर

राजस्थानी लोक नृत्य एवं लोक गीतों ने समां बान्धा
बीकानेर 12 नवम्बर । संगीत मनीषी डॉ.जयचन्द्र शर्मा स्मृति संगीतोत्सव के अंतर्गत हंशा गेस्ट हाउस में राष्ट्रीय कला उपनिषद का आयोजन किया गया, जिसका विषय “कला और कौशल” था । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आगरा के सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक केशव तलेगांवकर ने नई पीढी को सारेगमप से संस्कारित करने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि बच्चों को सुशिक्षित करने के लिए संगीत को सरल व सहज रूप से जन-जन तक पहुंचाएं । उन्होंने कहा कि हमें अपने हुनर का पुनरावलोकन करते रहना चाहिए । संगीत के व्यवसायीकरण से संगीत शिक्षा प्रभावित हुई है । कर्यक्रम अध्यक्ष भवानीशंकर व्यास “विनोद” ने कहा कि 64 कलाओं में प्रथम 6 कलाऎं संगीत से सम्बन्धित है, जिन्हे हम अपने कौशल से आमजन तक पहुंचा सकते हैं । उन्होंने कहा कि कला के साथ न्याय के लिए हमारे भातर कौशल का होना जरूरी है । संगीत मनीषी डॉ.जयचन्द्र शर्मा ने अपने कला कौशल से संगीत को सहज और सरल रूप से जन-जन तक पहुंचाया । कार्यक्रम के संयोजक राजेन्द्र जोशी ने कहा कि कला-साहित्य के क्षेत्र में मौलिकता का होना आवश्यक है जिससे सहज रूप से ग्रहण किया जा सकता है । कार्यक्रम में सखा संगम के अध्यक्ष एन.डी.रंगा, डो.मुरारी शर्मा, राजाराम स्वर्णकार, वरिष्ठ रंगकर्मी बी.एल.नवीन, मंजूर अली चन्दवानी, डॉ.अजय जोशी, हंसराज डागा, ऋषिकुमार अग्रवाल, चतुर्भुज शर्मा, मोहनलाल मारू, डॉ.एम.एल.व्यास, भगतीराम पांडे, डॉ.कल्पना शर्मा ने अपने विचार रखे । डॉ.रेणुका व्यास ने धन्यवाद ज्ञापित किया । कत्थक प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग में मुस्कान मित्तल प्रथम, नव्या दाधीच द्वितीय, लावण्या त्रिपाठी तृतीय प्रोत्साहन पुरस्कार सुकृति आहूजा, धान्या वर्मा और धर्मिष्ठा सारस्वत को प्रदान किया गया । जूनियर वर्ग में मृदुला अग्रवाल प्रथम, सृष्टि चंचलानी द्वितीय, अमृता राणा तृतीय प्रोत्साहन पुरस्कार भूमिका पंवार, अव्या सोमानी और हिताक्षी पारीक को प्रदान किया गया । सीनियर वर्ग में शिवानी छींपा प्रथम, जयश्री तरफदार द्वितीय और शीतल को तृतीय प्रोत्साहन पुरस्कार चन्द्रकला कंसारा को प्रदान किया गया । शास्त्रीय गायन में सब जूनियर में ज्योति शर्मा प्रथम, प्रीतम भट्ट द्वितीय, लोपा मुद्रा आचार्य तृतीय और प्रोत्साहन पुरस्कार वत्स अंकित को प्रदान किया गया । जूनियर वर्ग में प्रियांश पटवा प्रथम, रिद्धि सोनी द्वितीय, विशाखा खेरवाल तृतीय और ऋषभ शर्मा को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया । सीनियर वर्ग में सौरभ वशिष्ठ को प्रथम, चन्द्र कांता को द्वितीय और दर्शना आर्य को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया । स्वर वाध्य सब जूनियर वर्ग में आर्य सोनी (गिटार) को प्रथम जूनियर वर्ग मे6 ख्याति शर्मा (गिटार) को प्रथम स्थान दिया गया । ताल वाध्य में सब जूनियर वर्ग में राहुल कथक प्रथम, जन्मेजय अतुल पांडे को द्वितीय जूनियर वर्ग में मोहित कथक को प्रथम, हेमंत शर्मा द्वितीय, एंजेल डेनिस तृतीय प्रीतम भट्ट को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया । सीनियर वर्ग में उमरदराज को प्रथम, राजेश गोरमाथ को द्वितीय और बसंत गौड को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया । भातखंडे संगीत समारोह में राजस्थानी गीत-नृत्य संगीतोत्सव 2018 के समापन पर भातखंडे संगीत समारोह में लोक गायक गुलाम रसूल, छोटू खां गहलोत, डॉ.अरूणा जांगीड,क को डॉ.जयचन्द्र शर्मा अवार्ड प्रदान किया गया व शिक्षाविद श्रीमती संतोष कच्छावा, मानसीसिंह पंवार का सम्मान किया गया । कार्यक्रम संयोजक अशफाक कादरी ने कलाकारों का परिचय दिया कवि कथाकार राजाराम स्वर्नकार ने सम्मान पत्रों का वाचन किया । कार्यक्रम में सुश्री मानसीसिंह पंवार ने राजस्थानी लोक नृत्यों से भाव विभोर कर दिया । शास्त्रीय गायक पुखराज शर्मा ने सुमधुर अन्दाज में संगीत रचनाएं प्रस्तुत की । उस्ताद गुलाम हुसैन ने एकल तबला वादन में बन्दिशें प्रस्तुत की । कार्यक्रम में ओम कुबेरा, राज भारती शर्मा, ऋषिकुमार अग्रवाल, हनुमान कच्छावा, पवन गहलोत, शुभ गहलोत, वीरेन्द्रकुमार सोनी आदि शामिल थे । श्री तोलाराम हंसराज डागा चेरीटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष हंसराज डागा ने स्वागत किया और डॉ.मुरारी शर्मा ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।

डॉ.मुरारी शर्मा
निदेशक-श्री संगीत भारती, बीकानेर मो.न. 94142283616

error: Content is protected !!