रोटरी मरूधरा द्वारा 812 के नेत्र व 1478 बच्चों की दंत परीक्षण हुआ

बीकानेर, रोटरी प्रांत 3053 के प्रांतपाल प्रियेश भंडारी के द्वारा रोटाकिड्स के रूप मे बाल दिवस मनाने हेतू रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र अस्पताल और इंडियन डेंटल एसोसियेशन के सहयोग से गंगाशहर रोड़ स्थित श्री जैन पब्लिक स्कूल मे अध्ययनरत विद्यार्थियों के नेत्र व दंत रोग जांच का शिविर आयोजित किया गया।

आयोजन प्रभारी रोटेरियन आनन्द आचार्य ने बताया कि बाल दिवस पर क्लब द्वारा ज्योति कलश कार्यक्रम अभियान के तहत आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से आई रिफ्लेक्टाॅमीटर मशीन से 812 छात्रों मे भेंगापन, टेढ़ापन, अपलेशिया नेत्र सम्बंधी रोगों की जांच की गई। जांच मे प्राथमिक रूप से 145 छात्रों को नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सा जांच बताई गई। नेत्र परीक्षण के दौरान डाॅ अनन्त शर्मा, रोटेरियन पंकज पारीक, क्लब सचिव राजेश बावेजा, रोटे राजेश बावेजा व मशीन संचालक अल्ताफ ने प्रमुख निभाई। अतिरिक्त जांच हेतु रेफर किये गये छात्र-छात्राओं को आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सा अस्पताल मे निःशुल्क सुविधा मिल सकेगी।

पूर्व अध्यक्ष डाॅ अम्बुज गुप्ता ने बताया कि इस शिविर मे इंडियन डेंटल एसोसियेशन के सहयोग से 13 दंत चिकित्सक डाॅ पुनीत कालरा, डाॅ राजकूमार पुरोहित, डाॅ विशाल मलिक, डाॅ वीरेन्द्र शेखावत, डाॅ मनीष प्रजापत, डाॅ निरूपमा रंगा, डाॅ शिवानी कालरा, डाॅ गुरूजीत कौर, डाॅ उर्वशी सोनी, डाॅ रोहित किराडू, डाॅ इरफान सैयद, डाॅ उज्जवल स्वामी ने अपनी चिकित्सकीय सेवाऐं देते हुए 1478 बच्चों का दंत परीक्षण किया।
शिविर के दौरान बच्चों को सही तरीके से दांत साफ करने के तौर तरीके बताये। शिविर मे सभी बच्चों को टूथपेस्ट तथा टूथब्रश निःशुल्क वितरित किये गये।

शाला प्रधानाचार्य सीमा जैन ने नेत्र व दंत रोग से प्रभावित बच्चों के अभिभावकों को सूचित करने हेतु आश्वसत किया तथा रोटरी मरूधरा द्वारा आयोजित वृहत्त स्तर पर आयोजित नेत्र व दंत चिकित्सा हेतू रोटेरियन्स व चिकित्सकों का आभार व्यक्त करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया।
शिविर संचालन मे शाला शिक्षिकाऐं सुरभि कोचर, सविता शर्मा, मधु गुप्ता, पारूल विजय, अंकिता मोदी ने सहयोग किया।

Media Contact:
Rtn Anand Acharya : 9929452644

error: Content is protected !!