स्वीप के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

बीकानेर, 14 नवम्बर। मतदान जागरूकता के लिए चलाए जा रहे स्वीप अभियान के तहत बुधवार को राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में मेंहदी, रंगोली तथा आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं का विषय मतदान जागरूकता व मतदान प्रतिशत कैसे बढ़ाएं रखा गया।प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भागीदारी निभाई। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गरिमा तंवर, द्वितीय हिमांशी साध व तृतीय अम्बिका आचार्य व नीलू कंवर रहीं। इसी प्रकार मेंहदी प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में ललिता व हेमा जाजड़ा ने प्रथम, प्रीति जाजड़ा व रेशमा ने द्वितीय तथा आरजू व द्रोपदी परिहार ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्राचार्य ने बताया कि आशु भाषण प्रतियोगिता में खुशबू भाटी प्रथम, कविता भाटी द्वितीय तथा सुमन चौधरी तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर कॉलेज में स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ रजनीरमण झा,मेंटर डॉ बबीता जैन एवं कन्वीनर अमृता सिंह तथा एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डा मंजू मीणा, डा श्रद्धा, डा सीमा ओझा व डा नीलोफर का सहयोग रहा। प्राचार्य ने बताया स्वीप के तहत 20 नवम्बर को मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा।

error: Content is protected !!