1113 ने पिया डेंगू-मलेरिया-स्वाइन फ्लू प्रतिरोधी काढ़ा

बीकानेर। स्वास्थ्य विभाग के 3 आयुष दलों ने अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगाकर कुल 1,113 व्यक्तियों को डेंगू-मलेरिया-स्वाइन फ्लू के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया। प्रथम आयुष चिकित्सकों के दल में शामिल डॉ. विवेक गोस्वामी, डॉ.संध्या शर्मा, फार्मासिस्ट पवन सारस्वत व एएनएम शोभारानी ने बंगलानगर में शिविर लगाकर 385 व्यक्तियों को, डॉ. सुषमा बुडानिया, डॉ. नरेंद्र, तनुज शर्मा व ललिता मीणा के दल ने सुजानदेसर में 290 व्यक्तियों को तथा डॉ. गजेन्द्र सिंह, डॉ. सुनील मीणा व श्री नेमीचंद द्वारा पाबू बारी में नीम-गिलोय व अन्य औषधियों से काढ़ा तैयार कर आम जन में वितरण किया गया। सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि ये काढ़ा वितरण आगामी दिनों भी विभिन्न स्थानों पर आवशयकतानुसार जारी रहेगा। अभियान के संचालन में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो के प्रभारियों, सलाहकार नेहा शेखावत व डॉ. मनुश्री सिंह का सहयोग रहा।

error: Content is protected !!