सड़क दुर्घटना में घायलों का उच्च प्राथमिकता से उपचार होगा

बीकानेर 25 नवम्बर ! चुन्नीलाल सोमानी राजकीय ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉ0 बी0एल0 खाजोटिया ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायलों का उपचार नए दिशा अनुसार उच्च प्राथिमकता से किया जाएगा ।
डॉ0 खाजोटिया ने ट्रॉमा सेंटर में आयोजित योग शिविर में चिकित्सको ओर पैरा मेडिकल स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि गत दिनों अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली के जयप्रकाश नारायण ट्रॉमा सेंटर में सड़क दुर्घटना में घायलों की उच्च प्राथमिकता ओर आपातकालीन उपचार का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें बीकानेर ट्रॉमा सेंटर के 30 सदस्यीय चिकित्सा दल ने भाग लिया ! इस ट्रेनिंग से ट्रॉमा सेंटर आने वाले घायलो की उच्च प्राथमिकता तय कर अति गंभीर रोगी के प्राण बचाये जा सकेंगे ! सी0 एम0ओ0 डॉ0 एल0 के0 कपिल ने बताया कि घायल की त्वरित जांच कर अति गंभीर का बेसिक लाइफ सिस्टम से इलाज किया जाएगा ! इसके तहत एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार की जांच कार्य और उनके निदान ओर तुरंत ऑपरेशन की व्यवस्था हो सकेगी ! कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक अजय स्वामी ने सर्दी के मौसम में योग के प्राणायाम, व्यायाम का अभ्यास कराया ! कार्यक्रम में लेखक अशफ़ाक़ कादरी, फिल्मकार मंज़ूर अली चंदवानी, डॉ0 संजय मल्होत्रा, निजी सहायक शांता कुमार सिंघल, निजी सुरक्षा कर्मी नेक मोहम्मद सहित गणमान्य शामिल थे !
(डॉ0 बी0 एल0 खाजोटिया)
मोबाइल 941424281

error: Content is protected !!