भारतीय संविधान विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन

राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों के तत्वावधान में आज ब.ज.सि. रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय, बीकानेर में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय संविधान विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सुरेष कुमार भाटिया ने संविधान की प्रस्तावना एवं संविधान के प्रावधानों के बारे में स्वयंसेवकों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि भारत का संविधान विश्व का सबसे विषाल संविधान है।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनन्त जोषी ने स्वयंसेवकों को बताया कि हमारा संविधान इतना सषक्त है जिससे प्रत्येक समस्या का समाधान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसमें जहां भाग – 3 के माध्यम से मूलभूत अधिकार प्रदान किए गए हैं वहीं भाग 4 के द्वारा राज्य के ऊपर नीति निर्देषक तत्वों के माध्यम से कर्तव्य अधिरोपित किए गए हैं। उन्हांेने भारतीय संविधान की विषेषताओं से स्वयंसेवकों को अवगत करवाया । उन्होंने इस संदर्भ में धर्म एवं धर्मनिरपेक्षता एवं पंथनिरपेक्षता के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर रासेयो प्रभारी डॉ. रीतेष व्यास ने भी स्वयंसेवकों को संविधान के मूलभूत अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने स्वयंसेवको को आगामी 7 दिसम्बर को होने वाले चुनाव में मत देने हेतू स्वयंसेवको को शपथ दिलाई एवं 26/11 को हुए आतंकी हमले में शहिदों को नमन करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।
रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बालमुकुन्द व्यास ने स्वयंसेवकों को संविधान पालना की शपथ दिलाई के वे अपने जीवन काल में सदैव का सम्मान करेंगे ।
इससे पूर्व सभी विद्यार्थियों को प्राचार्य डॉ. अनन्त जोषी द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन करवाया गया।
इस अवसर पर डॉ. शराफत अली, डॉ. राकेष धवन, प्रीति कोचर, श्री ईषान नारायण पुरोहित, मगन सौलंकी इत्यादि भी उपस्थित थे।

– डॉ. रीतेष व्यास

error: Content is protected !!