गीगचा के सहरिया परिवारों को नही मिला लम्बे समय मनरेगा में काम

फ़िरोज़ खान
बारां 28 नवंबर । किशनगंज क्षेत्र के गीगचा गांव में लंबे समय से मनरेगा का काम बंद होने के कारण यहां के लोग बेरोजगार बैठे हुए है । किशनलाल, ब्रजमोहन, शंकरलाल, मांगीलाल,मदनलाल,लोकेश,धन्ना,घनश्याम, अजय, राधेश्याम, छीतरलाल, प्रभुलाल, लक्ष्मीनारायण, मुन्नी, ने बताया कि 120 सहरिया परिवार निवास करते है । जिनको लम्बे समय से मनरेगा में रोजगार नही मिल रहा है । वही हमारे पुराने जॉबकार्ड भी ग्राम पंचायत में जमा करा लिए गए । और नए जॉबकार्ड अभी तक भी जारी नही किये गए । और ना ही रोजगार दिया जा रहा है । कई बार ग्राम पंचायत में आवेदन कर दिए उसके बाद भी इस गांव के लिए मस्टररोल जारी नही की गई । इस कारण सहरिया परिवार बेरोजगार बैठे हुए । उन्होंने बताया कि अन्य सब जगह मनरेगा का काम चल रहा है । मगर इस गांव के लोगो को मनरेगा का काम नही मिल रहा है । उन्होंने विकास अधिकारी किशनगंज को लिखित में अवगत करवाकर मनरेगा में रोजगार देने की मांग की है । वही उन्होंने बताया कि वर्तमान में जो मेठ है वह अन्य समुदाय से होने के कारण सहरिया समुदाय के साथ सौतेला व्यवहार करता है । इस कारण सहरिया समुदाय का ही मेठ लगाने की मांग उन्होंने की है ।

error: Content is protected !!