नोटबंदी व जीएसटी से राज्‍य का उद्योग -व्‍यापार चौपट

बीकानेर 29 नवंबर। बीकानेर पश्चिमविधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी पूर्व काबीना मंत्रीडॉ.बुलाकीदास कल्ला ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा लागू की गई नोट बंदी तथा जीएसटी से राजस्‍थान का व्‍यापार व उद्योग चौपट हो गया है। डॉ. कल्‍ला गुरुवार को मॉडर्न मार्केट स्थित हरिभवन परिसर में बीकानेर व्‍यापार एसोसियेशन की ओर से आयोजित नुक्‍कड सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि राजस्‍थान सरकार ने रिसर्जेंट राजस्‍थान में भी करोडो रुपये पानी में बहा दिया, इसके सैकडों प्रस्‍ताव ड्राप हो चुके हैं। डॉ. कल्‍ला ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने के बाद बीकानेर में औद्योगिक क्षेत्रों का समग्र विकास किया जाएगा। समारोह में बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्‍याशी कन्‍हैयालाल झंवर ने भी विचार रखे। समारोह में उद्योग व व्‍यापार से जुडे रमेश पुरोहित, प्रेम खंडेलवाल, नीरज कपूर,नरपत सेठिया, विलियम शर्मा, रमन शर्मा,रवि पुरोहित, विक्की चड्डा , श्याम तंवर,सोनू अशुदानी, उमेश मेहन्दिरत्ता ने डॉ. कल्‍ला का स्‍वागत किया। इससे पूर्व डॉ. कल्‍ला ने गुरुवार को अपने जनसंपर्क अभियान की शुरूआत पारीक चौक में घर घर संपर्क कर की। बाद में डॉ. कल्‍ला ने होटल सागर में कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी करने के लिये आयोजित पत्रकार वार्ता में भाग लिया।

error: Content is protected !!