103 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

29.11.18 बीकानेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ बीकानेर के तत्वाधान में स्व. श्री सुभाष चन्द्र सुथार, स्व. श्री कैलाश चन्द्र सुथार, एवं स्व. श्री डुंगरमल सुथार की स्मृति में 05 वां रक्तदान शिविर का आयोजन 29 नवम्बर को पशु चिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर, 01 राज बटालियन एन सी सी, कॉनिक्स आईआईटी, आदित्य बिरला सन लाईफ इन्शयोरेन्स कम्पनी लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, एवं बेसिक पी जी कॉलेज के सहयोग से किया गया। स्काउट गाइड स्थानीय संघ कार्यालय बिस्कुट वाली गली बीकानेर में सुबह 09 से दोपहर 2.30 बजे तक आयोजित रक्त रक्तदान शिविर में 103 रक्तदाओं ने रक्तदान किया । उल्लेखनीय है कि विगत चार सालों से प्रतिवर्ष 29 नवम्बर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है।
रक्तदान शिविर का शुभारम्भ डा विजयशंकर आचार्य मण्डल चीफ कमिश्नर स्काउट गाइड, केसरीचन्द सुथार मण्डल उपप्रधान, देवानन्द पुरोहित मण्डल सचिव, घनश्याम व्यास पूर्व सहायक राज्य संगठन आयुक्त तथा मांगीलाल सुथार के सानिध्य में किया गया।
मण्डल चीफ कमिश्नर विजयशंकर आचार्य ने कहा कि रक्तदान मानवीय धर्म निभाने की आधुनिक युग में श्रेष्ठ अभिव्यक्ति है। हर सच्चे नागरिक को समय समय पर रक्त दान करते रहना चाहिये।
रक्तदान शिविर में डां अशोक डांगी, डॉ नीरज शर्मा, डॉ कच्छावा, वाई के शर्मा योगी बैंक एम्पलोईज ऐशोसियशन, रोवर लीडर घनश्याम व्यास, कन्हैयालाल बरडवा, रामस्वरूप सुथार मुख्य प्रबंधक एसबीआई बैंक, जितेन्द्र पुरोहित एचडीएफसी बैंक, अतुल गुलाटी बिडला सनलाईफ , दिनेश कुमावत कोनिक्स, शान्ति प्रसाद बिस्सा कोषाध्यक्ष, प्रभूदयाल गहलोत सचिव गंगाशहर ने उपस्थित रहकर रक्तदाताओं को प्रेरित किया।
राजुवास, एनसीसी, स्काउट के सदस्यों ने भरपुर रक्तदान किया एवं कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। बीकानेर पीबीएम हास्पीटल के चिकित्सक दल प्रभारी डा कुलदीप मेहरा के निर्देशन में 14 सदस्य दल ने रक्त संग्रहण किया।
स्थानीय संघ सचिव बृजमोहन पुरोहित ने रक्तदान कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।

बृजमोहन पुरोहित
सचिव स्थानीय संघ बीकानेर

error: Content is protected !!