एड्स दिवस पर लगाए विधिक जागरुकता शिविर

बीकानेर । एड्स दिवस पर पैनल अधिवक्तागण व पीएलवीगण की टीमों द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, इंगानप कॉलोनी, राजकीय जवाहर सी. सै. विद्यालय, राजकीय पी.बी.एम अस्पताल परिसर, रिद्धिसार फाउंडेशन ट्रस्ट व सार्वजनिक स्थानों पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किये गये। राजेन्द्र कुमार पारीक अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व पवन कुमार अग्रवाल सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर के निर्देशानुसार ये शिविर पैनल अधिवक्ता गणेश टाक, केदार सारस्वत, मुजफ्फर उस्ता, कुलदीप जनसेवी, कृष्णा जनसेवी, ऋषिकांत व्यास, रूस्तम खान व मनोज सुरोलिया तथा पीएलवी प्रतिमा तिवारी, अनिल तिवारी, दुर्गावती पांडे, महबूब अली, लक्ष्मी सुथार, व शोभा सुथार द्वारा आयोजित किए गए जिसमें इस घातक बीमारी के उपचार एंव रोकथाम के बारे में जानकारी प्रदान की। जागरूकता टीमों द्वारा के द्वारा यह भी बताया गया कि इस बीमारी को जागरूकता के माध्यम से दूर किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त जागरूकता टीमों द्वारा आमजन को रेड रिबन लगाकर जागरूक किया गया।

error: Content is protected !!