नोखा 3 दिसम्बर । भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बिहारीलाल बिष्नोई ने आज काकड़ा, हिम्मटसर, उडसर, कुरजड़ी, साजनवासी, सिनियाला, जसरासर, गजसुखदेसर, बगसेउ, झाड़ेली, थावरिया सहित गांवों में जनसभाओं को संबोधित किया । उन्होने कहा कि नोखा क्षेत्र का विकास की दृष्टि से कायाकल्प करना ही हमारा ध्येय है । बिष्नोई ने कहा कि हम अपने प्रतिद्वंद्वी की तरह परिस्थितियों से नहीं बल्कि परिश्रम से बने कार्यकर्ता है । अपने संबोधन मं जनता जर्नादन से अपने पक्ष में मतदान की अपील करते हुएं बिहारीलाल ने कहा कि जातीय भेदभाव की राजनीति करने वाले नेताओं ने नोखा को वर्षो पीछे धकेल दिया है । लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और हम भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा का पालन करते हुए राजनीति में शुचिता व मर्यादा को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे ।
बिष्नोई के काफिले में जिला परिषद सदस्य भूपेन्द्रसिंह बिदावत, रामदयाल मेघवाल, प्रभुदयाल पारीक, भीखाराम मेघवाल पूर्व सरपंच, अनोपसिंह राठौड़, रामलाल प्रजापत, राजाराम धारणिया, पूरबाराम नायक सहित उपस्थित रहे ।
(रामदयाल मेघवाल)
