अमित शाह के रोड षो की तैयारियां

अजमेर 3 दिसंबर 2018 को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी के आगामी 5 दिसंबर को होने वाले रोड शो की तैयारियों के लिए आज भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री श्री तरुण चुग प्रदेश मंत्री एवं रोडशो प्रभारी श्री नाहर सिंह जोधा ने रोड शो से सम्बंधित सभी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियों की रूपरेखा तय की भाजपा शहर जिला अजमेर के सभी 6 मंडलों की बैठक आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने ली तथा बैठक मे अमित शाह जी के रोड शो में केसरगंज गोल चक्कर, सीताराम बाजार पर भारी संख्या में पहुंचने की रणनीति बनाई बैठक में शहर जिला अध्यक्ष अरविंद यादव व देहात जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बीपी सारस्वत श्री धर्मेंद्र गहलोत, शिव शंकर हेड़ा ,धर्मेश जैन ,सतीश बंसल ,संपत सांखला, नवीन सोगानी, मनीष मारोठिया, सलीम फराद सागर, मनीष मारोठिया, विकास सोनगरा, संदीप गोयल,संजय अरोड़ा, रविंद्र जसोरिया, अमित जैन, प्रवीन जैन, अनीश मोयल, रचित कच्छावा, दीपक सिंह राठौड, सहित व्यवस्थाओं से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भाग लिया भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय राष्ट्रीय मंत्री श्री तरुण चुग ने आज सीताराम बाजार केसरगंज गोल चक्कर से यात्रा मार्ग का जायजा लिया तय कार्यक्रम के अनुसार सीताराम बाजार पर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता रहेंगे रसीला जूस के बाहर, युवा मोर्चा शहर जिला महावीर ट्रांसपोर्ट पर युवा मोर्चा ग्रामीण जिला लालचंद एंड संस के पास किसान मोर्चा शहर एवं देहात राजस्थान स्टेट वेयर हाउस के पास महापौर धर्मेंद्र गहलोत के नेतृत्व में पार्वती मिल्स, नसीराबाद दुर्गा मिल्स के पास, उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता जैन नमकीन के बाहर, ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता,सोनिया ट्रैवल्स के बाहर अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा व अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा मोहनदास कोमल दुकान के पास केकड़ी विधानसभा द्वारा लक्ष्मी होटल के पास मसूदा विधानसभा खंडेलवाल स्वीट्स के पास सभी मोर्चे राजस्थान नमकीन के पास जिला प्रमुख वन्दना नोगिया के नेतृत्व में कस्तूरबा अस्पताल के बाहर, पुष्कर विधानसभा गांधी मार्किट वाले के पास किशनगढ़ विधानसभा के सभी कार्यकर्ता बिक्की लाल शर्बत वाले के बाहर भव्य स्वागत करेंगे।

अनीश मोयल
जिला मिडिया संयोजक
भारतीय जनता पार्टी

error: Content is protected !!