शूर न पूछे टीपणे शगुन न देखे शूर….

शहीद मजूमदार का शहादत दिवस मनाया
बीकानेर । गौरव सेनानी एसोसियेशन एवं शहीद मजूमदार परिवार के संयुक्त तत्वावधान में भारत पाक युद्ध 1971 हीरो अमर शहीद सैकण्ड लेफ्टीनेंट करूणकांति मजूमदार का 48 वां शहादत दिवस विक्ट्रीटावर वॉर मेमोरियल प्रांगण में गरिमामय रूप से मनाया गया। गौरव सेनानी एसोसियेशन बीकानेर के अध्यक्ष कर्नल हेमसिंह शेखावत ने बताया कि कार्यक्रम का आरंभ संचालक हिंगलाज दान रतनू ने करते हुए शहीद की शहादत में शूर न पूछे टीपणे शगुन न देखे शूर, मरणां नूं मंगल गिणे समर पढ़े मुख नूर दोहा सुनाया। शहीद के परिजन कर्नल मजूमदार द्वारा पूजा अर्चना की गई। मुख्य अतिथि बिग्रेडियर जगमाल सिंह राठौड़, विशिष्ट अतिथि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल मुकेश शर्मा, कर्नल सज्जनसिंह बिश्नोई एवं क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष बजरंग सिंह शेखावत रॉयल थे। इस अवसर पर शहीद मेजर जेम्स थॉमस की माता श्रीमती मैरी कुट्टी, शहीद मेजर चन्द्र चौधरी के भाई सीताराम चोधरी और कर्नल देवीसिंह को शॉल, माल्यार्पण एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में शिक्षाविद् जानकी नारायण श्रीमाली,ं कवि प्रदीप चौधरी, कमांडेन्ट सुभाष जोशी, कर्नल मनोहर सिंह, कर्नल सुरेन्द्र सिंह राजवी, कर्नल देवीसिंह, डॉ. नरेन्द्र सिंह राठौड़, राजेन्द्रसिंह भाटी, इन्द्रसिंह भाटी सहित नगर के प्रबुद्ध गणमान्य जन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!