श्रीडूंगरगढ में सिंधु मेला 13 व 14 दिसंबर को

बीकानेर । नजदीकी कस्बे श्रीडूंगरगढ में 13 व 14 दिसम्बर 2018 को सिंधु मेला लगेगा जिसके तहत सिंधी पंचायत श्री डूंगरगढ़ की ओर से श्री झूलेलाल दरबार सजेगा साथ ही है अनेकों आयोजन होंगे आयोजक संस्था सिंधी पंचायत श्री डूंगरगढ़ के अध्यक्ष श्री श्रवणकुमार गुरनाणी और मंत्री मुरलीधर संगवानी ने बताया किसिंथु मेला में भाग लेने के लिएदेश के विभिन्न शहरों से श्रद्धालु डूंगरगढ़ पहुंचना शुरू हो गए हैं। बीकानेर से राजकुमार बलीरामानी एंड पार्टी13 दिसंबर की शाम को श्री झूलेलाल दरबार के अयोजन के लिए पहुंच रहे हैं । राजकुमार बलीरामानी ने मंत्री और अध्यक्ष के हवाले से बताया कि गुरुवार 13 दिसंबर को दोपहर 2ः00 बजे संत कंवरराम धर्मशाला से मूर्ति नगर परिक्रमा और कलश यात्रा का आगाज होगा यह यात्रा धर्मशाला से मुख्य बाजार होते हुए झूलेलाल दरबार सिंधी कॉलोनी श्री डूंगरगढ़ तक पहुंचेगी। शाम को 7ः30 बजे माता की चौकी का आयोजन होगा रात 9ः00 बजे संत कंवरराम धर्मशाला सिंधी कॉलोनी सद्गुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज का आगमन होगा और उनका स्वागत किया जाएगा । उन्होंने बताया कि स्वामी जी महाराज बीकानेर से श्री डूंगरगढ़ में पहुचेंगे। शुक्रवार को सुबह 9ः00 बजे होगा शुभ मुहूर्त 11ः30 पर स्थापना की जाएगी । उसके बाद दोपहर 3ः30 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा पुरुषों मालिनी के निवास उसे झूलेलाल दरबार तक पहुंचेगी शाम को 4ः30 बजे झूलेलाल दरबार में नवनिर्मित बड़े हॉल का उद्घाटन और नवनिर्मित मंदिरों में स्थापित मूर्तियों का सद्गुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज द्वारा अनावरण होगा । इसके तुरंत बाद शाम 5ः00 बजे से 7ः30 बजे तक सत्संग का आयोजन होगा तदुपरांत 7ः30 बजे से सामूहिक भंडारा की जाएगी । अध्यक्ष गुरनाणी के अनुसार श्री डूंगरगढ़ के सभी 110 परिवार और उनके विभिन्न शहरों राज्यों में निवास कर रहे सगे संबंधियों के अलावा दिल्ली मुंबई कोलकाता से भी श्रद्धालु श्री डूंगरगढ सिंधु मेला में पहुंचकर शान बढ़ाएंगे। पूरे आयोजन के दौरान डूंगरगढ़ की बाल कलाकार और युवा सिंधी कलाकार मंडलियां सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी देंगे इनमें बाहर से आने वाले सिंधी युवा कलाकार भी शामिल रहेंगे।
– राजकुमार बलीरामानी

error: Content is protected !!