गरम कपड़े टोपी व जुराब का संयुक्त रूप से वितरण

बीकानेर आज दिनांक 22 दिसंबर को साधूनां गांव के पास श्रीराम सर की ढाणी के प्राइमरी स्कूल में रजिस्टर्ड करीबन 35 बच्चों को बीकानेर के श्री खूंखार भैरव भक्त मंडल व संस्कार पब्लिक स्कूल व सोशल मीडिया की ग्रुप मन की बात के सदस्यों द्वारा स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए गए इस कार्यक्रम में गांव के जन मान्य नागरिक उपस्थित थे स्कूल की अध्यापिका श्रीमती मंजू महला विद्यार्थी मित्र रितु बंसल फोटो जर्नलिस्ट दिनेश गुप्ता दिलीप गुप्ता श्रीमती नीरज गुप्ता वह धर्मेंद्र अग्रवाल उपस्थित रहे बच्चों को मिठाई बिस्कुट वे नमकीन वितरित किए गए बच्चों को खिलौने भी बांटे गए बच्चों को हर दिन स्कूल आने के व मन लगाकर पढ़ाई करने का बच्चों का आश्वासन मिलने पर उन्हें आने वाले समय में और अधिक सुविधा उपलब्ध का विश्वास दिलाया गया स्कूल अध्यापक श्रीमती मंजू महला द्वारा जानकारी मिली थी कि स्कूल में सर्दी के कारण उपस्थिति कम हो रही है बच्चों के पास गर्म कपड़े आदि की कमी है तब रितु बंसल दिलीप गुप्ता दिनेश गुप्ता द्वारा उन बच्चों के लिए पहनने के लिए गरम कपड़े टोपी व जुराब का संयुक्त रूप से वितरण किया गया

error: Content is protected !!