सिन्धी अकादमी द्वारा एकांकी आलेख प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

अहमदाबाद के डा0जेठो लालवानी की एकांकी ’’सिन्धी शूरवीर नारियूं’’ प्रथम
जयपुर, 31 दिसम्बर (वि.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 में आयोजित अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय एकांकी आलेख प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की गई है।
अकादमी ईश्वर मोरवानी ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर अहमदाबाद के डा0जेठो लालवानी की एकांकी ’’सिन्धी शूरवीर नारियूं’’ ने प्रथम, जयपुर के श्री रमेश रंगानी की एकांकी ’’बे औलाद’’ ने द्वितीय एवं अहमदाबाद के डा0हून्दराज बलवानी की एकांकी ’’किचरो’’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
इसी प्रकार राज्य स्तर पर जयपुर के श्री गोपाल की एकांकी ’’वसियत’’ ने प्रथम, बीकानेर के श्री मोहन थानवी की एकांकी ’लत’’ ने द्वितीय तथा जयपुर के श्री सुरेश सिन्धु की एकांकी ’’वजूद’’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

अकादमी सचिव ने बताया कि पुरस्कारों के अन्तर्गत अखिल भारतीय स्तर पर क्रमशः 5000/-, 4000/- एवं 3000/- तथा राज्य स्तर पर क्रमशः 3000/- 2500/- एवं 2000/- की नगद राशि प्रदान की जायेगी।

(ईश्वर मोरवानी)
सचिव

error: Content is protected !!