जयपुर के दोषियों को कब मिलेगी सजा

पूरे देश में एक ही कानून है और एक ही कानूनी प्रक्रिया है,लेकिन फिर जहां मुबंई के गुनाहगार को उसके किए की सजा मिल गई वहीं जयपुर बम धमाकों के गुनाहगार आज भी आजाद हैं और जो पकड़ में भी आए हैं उनकी ट्रायल भी पूरी नहीं हुई है और न ही अभी तक पूरी गवाही हो सकी है।

राजधानीवासी 13 मई 2008 मंगलवार की शाम कभी नहीं भूल सकते। जब आंतकियों ने एक के बाद एक नौ धमाके करते हुए करीब 70 लोगों की जान ले ली। जांच के बाद जयपुर के गुनाहगारों को चिंहित भी किया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में चालान पेश किया। लेकिन पांच साल बीतने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ चल रही ट्रायल भी पूरी नहीं हुई।

जबकि जयपुर के करीब डेढ़ साल बाद हुए मुबंई हमले के आरोपी के खिलाफ ट्रायल से लेकर उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति तक माफी याचिका पर सुनवाई पूरी हो गई। इसके बाद कसाब को फांसी भी दे दी गई। कसाब के बाद एक बार फिर से जयपुर ब्लास्ट के आरोपियों की सुनवाई तेजी से किए जाने की मांग बढ़ने लगी है।

error: Content is protected !!