श्रमिकों की विवाह सहायता योजना पुन: चालू करें

कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व श्रम मंत्री टीकाराम जूली को पत्र लिखकर मांग की की दिल्ली सरकार की तर्ज पर पंजीकृत कमठा मजदूरो की पुत्री की विवाह सहायता व पुत्र की विवाह सहायता की योजना को राजस्थान में लागू किया जाए मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने कंहा की 2011 में राजस्थान में विवाह सहायता योजना शुरू की गई थी लेकिन 2015 में राज्य सरकार ने मजदूरों की विवाह सहायता योजना को बेवजह बंद कर दिया था जिससे श्रमिकों को बहुत भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा लक्ष्मण बडेरा ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल सरकार ने भवन निर्माण में पंजीकृत मजदूरों के लिए लड़की के लिए 51000 की सहायता राशि व लड़के के लिए 35000 की सहायता राशि योजना बना रखी है दिल्ली मजदूरों को बहुत ज्यादा लाभ हो रहा है लेकिन राजस्थान में इसे बेवजह बंद करके अनपढ़ लाखो मजदूरों के साथ बेवजह विश्वासघात किया गया है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व श्रम मंत्री टीकाराम जूली को लिखे पत्र में मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने कहा कि मजदूरों के हित में तत्काल निर्णय लेते हुए राजस्थान में दिल्ली सरकार की तर्ज पर विवाह सहायता योजना पुन: चालू करने की मांग की !

error: Content is protected !!