ज्ञानार्थी परीक्षा का आयोजन

गंगाषहर 13 जनवरी। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा गंगाषहर द्वारा संचालित ज्ञानषाला में ज्ञानार्थी परीक्षा का आयोजन दोपहर 02ः00 बजे तेरापंथ भवन गंगाषहर में किया गया। परीक्षा का शुभारम्भ शासन श्री मुनिश्री मुनिव्रत के मंगलपाठ से किया गया। संयोजक रतनलाल छलाणी ने परीक्षा के नियमों की विस्तृत जानकारी ज्ञानार्थियों को दी। मुख्य प्रषिक्षिका श्रीमती संजू लालाणी ने बताया कि षिषु संस्कार बोध भाग 1 में 54, भाग 2 में 18, भाग 3 में 8, भाग 4 में 3 तथा भाग 5 में 2 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। इस प्रकार परीक्षा में कुल 85 ज्ञानार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा संचालन में प्रषिक्षिकाओं के रूप में मोहनी चौपड़ा, जयश्री भूरा, बबीता नाहटा, कुसुम पारख, प्रेम बोथरा, रूची छाजेड़, कविता चौपड़ा, बुलबुल बुच्चा, रक्षा बोथरा, सुचि भादानी, सरिता आंचलिया व जेठमल नाहटा ने अपना योगदान दिया।

रतनलाल छलाणी
संयोजक

error: Content is protected !!