छोटे-छोटे संस्कारों से बात बड़ी बन जाती है

*विवेकानंद केंद्र का हुआ योग संगम*

*व्यक्ति में छोटे-छोटे संस्कारों से ही बड़े-बड़े विचार उत्पन्न होते हैं और उनके द्वारा श्रेष्ठ कार्य संपादित होते हैं इसी उद्देश्य को लेकर विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी द्वारा अजमेर के सुभाष उद्यान में रविवार को योग संगम का आयोजन किया गया*
*इसमें विवेकानंद केंद्र के पांच योग वर्गों के कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की*
योग संगम की शुरुआत युवा चेतना रैली से हुई तथा इसके पश्चात हाथी घोड़ा पालकी खेल खिलाया गया | क्रीडा योग के तहत डमरू दौड़, रुमाल झपट्टा, वॉलीबॉल तथा योग दर्शन खेल के तहत पंच प्राणों पर आधारित खेल खिलाया गया
सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम के द्वारा सभी को योगाभ्यास कराया गया| इस अवसर पर बोलते हुए राजस्थान प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख डॉ स्वतंत्र शर्मा ने बताया कि विवेकानंद केंद्र आगामी योग दिवस तक अजमेर के 51चयनित स्थानों पर योग सत्रों का आयोजन करेगा| इस हेतु आगामी 27 जनवरी को आदर्श नगर स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम में एक दिवसीय योग वर्ग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रांत संगठन सुश्री प्रांजलि येरिकर के सानिध्य में किया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी रविवार से प्रत्येक योग वर्ग में रविवारीय योग संगम रखे जाएंगे ताकि योग सत्रों के सभी लोगों का संगम रविवारीय योग संगम में किया जा सके|
नगर प्रमुख रविंद्र जैन ने बताया योग संगम में डॉ श्याम भूतड़ा, कुशल उपाध्याय, मनोज बीजावत, अखिल शर्मा, भारत भार्गव, कुसुम गौतम, बीना रानी, अंकुर प्रजापति, डॉ अनीता खुराना, नाथू लाल जैन, श्रीपाल खोजा आदि का सहयोग रहा

error: Content is protected !!