विधायक बिष्नोई ने नोखा की समस्याओं पर की कलेक्टर से चर्चा

नोखा । बीकानेर जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम के नोखा दौरे पर आने के दौरान नगर की विभिन्न समस्याओं पर बात उठी । भाजपा विधायक बिहारीलाल बिष्नोई ने जिला कलेक्टर महोदय से नोखा की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु दूरभाष पर वार्ता की । उन्होने कहा कि नोखा में सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लांट की व्यवस्था किए बिना ही सारे शहर में सीवरेज डाल दी गई है, जिससे गन्दे पानी की निकासी में जगह-जगह भारी अवरोध उत्पन्न हो गया है और शहर में बीस से अधिक वार्डों की जनता सीवर के गन्दे पानी से परेषान हो रही है । विधायक बिष्नोई ने कलेक्टर महोदय से अनुरोध किया कि शहर के वार्ड नं. 5,6,7 एवं 30,31,33 में सीवरेज का पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है, जिसका तत्काल आपात निराकरण किया जाना चाहिए ।
जिला कलेक्टर ने विधायक महोदय को आष्वस्त किया कि वे नोखाषहर की एक-एक समस्या को चिन्हित कर उनके निराकरण की कोषिष करेंगे । उन्होने शहर की यातायात-व्यवस्था की बेहतरी के लिए बाइपास निर्माण के कार्य में तेजी लाने के संकेत दिए । इसके साथ ही शहर की सुरक्षा को चाक-चौबन्द रखने के लिए रात्रि-गष्त हेतु टीमों का गठन भी किया गया हैं ।

error: Content is protected !!