19 किन्नरों को नवग्रह आश्रम ने निःशुल्क दवा का किया वितरण

भीलवाड़ा-
भीलवाड़ा के साबून मार्ग स्थित आनंद वाटिका में शनिवार को संपन्न हुए राष्ट्रीय किन्नर सम्मेलन श्रीनवग्रह आश्रम मोतीबोर का खेड़ा के संचालक हंसराज चोधरी ने आश्रम की ओर से 19 किन्नरों को निःशुल्क आयुर्वेद दवा मुहैया करायी। चोधरी ने बताया कि आज समापन मौके पर उन्होंने गुरू किरण बाई से आर्शिवाद लिया और वहां पर घोषणा की उनके आश्रम में पहंुचने वाले प्रत्येक किन्नर को अब निःशुल्क दवा उपलब्ध करायी जायेगी।
संचालक हंसराज चोधरी के अनुसार उनको यह जानकर आश्चर्य हुआ कि ज्यादातर किन्नर चिकित्सा सुविधा प्राप्त ही नहीं करते है। यह सब वो अपने मन में हीनभावना के चलते ऐसा करते है। चोधरी के अनुसार सम्मेलन में संयोजक व किन्नर गुरू किरण बाई की मौजूदगी में कई किन्नरों से वार्ता की गई। इनमें से अधिकांश अधिक आहार ग्रहण व न्यूनतम व्यायाम करने के कारण कुछ बिमारियों के होने की जानकारी मिली। इसके अलावा कईयों को मोटापा व गठिया बाय की बिमारी मिली। चोधरी के अनुसार वृद्वावस्था में किन्नरों को एकांकीपन का भी दुख महसूस होना वहां पर पाया गया। इस पर चोधरी ने कहा कि आश्रम की ओर से किन्नरों को निःशुल्क दवा का वितरण किया जायेगा। चोधरी ने कहा कि किन्नरों के प्रति समाज में भी सह्दयता का भाव रखने की महत्ती आवश्यकता है।

error: Content is protected !!