गुडरमाल के 7 लोगो का एक वर्ष से रुका हुआ है शौचालय का भुकतान

फिरोज़ खान
बारां 20 जनवरी । शाहबाद ब्लॉक की ढिकवानी पंचायत के गांव गुडरमाल के 7 लोगो का भुकतान एक वर्ष के बाद भी अभी तक नही हुआ है । इन लोगो ने निजी राशि से शौचालय का निर्माण तो करवा लिया गया मगर सरकार से मिलने से वाली सहायता राशि अभी तक भी इनके बैंक खाते में नही डाली गई है। चेनिया पुत्र खेमा, नथिया पुत्र खेमा, लीला पत्नी मानसिंह, सुरेश पुत्र पेमा, पांगला पुत्र सकरा, दुले सिंह पुत्र जगला ने बताया कि हम लोगो ने जैसे तैसे कर शौचालय का निर्माण तो करवा लिया मगर अभी तक भी हमे भुकतान नही मिला है । इस कारण हमें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । कई बार ग्राम पंचायत को भी अवगत करा दिया है । इन लोगो को बार बार चक्कर लगाना पड़ रहा है । उसके बाद भी इनको भुकतान नही हुआ है । उन्होंने विकास अधिकारी पंचायत समिति शाहबाद से भुकतान करवाने की मांग की है । इस सम्बंध में ढिकवानी ग्राम पंचायत पंचायत सहायक दयाराम मेहता ने बताया कि इन लोगो के शौचालय बने हुए है । इनकी जिओ टेकिंग व सीसी जमा करवा रखी है । आगे से ही भुकतान रुका हुआ है ।

error: Content is protected !!