लूणकरनसर में प्रारम्भ हुआ ‘मेरा गौरव मेरा प्रतिष्ठालय’ अभियान

बीकानेर, 21 जनवरी। लूणकरणसर उपखण्ड अधिकारी कैलाश चंद मीणा, विकास अधिकारी सुनील छाबड़ा, एसआरजी प्रियंका रानी, सहायक अभियंता धीरसिंह गोदारा, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक पवन पंचारिया सहित सैकड़ों लोगों ने सोमवार को लूणकरनसर पंचायत समिति कार्यालय परिसर में ‘मेरा गौरव मेरा प्रतिष्ठालय’ अभियान का आगाज किया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारियों की बैठक ली और अभियान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि 31 जनवरी तक पंचायत समिति क्षेत्र के सभी प्रतिष्ठालयों पर भारत सरकार के नाॅम्र्स के अनुसार पेंटिंग हो जाए। ऐसे प्रयास किए जाएं कि पंचायत समिति क्षेत्र को सर्वाधिक पुरस्कार मिले। मिशन के जिला समन्वयक पवन पंचारिया ने बताया कि मेरा गौरव मेरा प्रतिष्ठालय ‘माई इज्जत घर’ अभियान की शुरूआत 12 जनवरी को हुई। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने रायसर से इसकी शुरूआत की थी। इस योजना के तहत 31 जनवरी तक 16 तरह की प्रतियोगिता होगी। इसमें विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे।

error: Content is protected !!